झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़: धूमधाम से मनायी गई गांधी जयंती, चलाया गया स्वच्छ्ता अभियान - पाकुड़ में गांधी जयंती पर अधिकारियों ने स्वच्छ्ता अभियान चलाया

पाकुड़ में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मिस्फीका हसन ने दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ के गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और गांधीजी के बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया. गांधी जयंती के मौके पर नगर परिषद ने मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत मजदूरों के बीच जॉब कार्ड का वितरण किया.

gandhi jayanti celebrated in pakur
gandhi jayanti celebrated in pakur

By

Published : Oct 2, 2020, 1:36 PM IST

पाकुड़: जिले में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी. जिला मुख्यालय के गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर आम सहित खास लोगों के अलावे कांग्रेस, भाजपा, झामुमो, झाविमो के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

देखें पूरी खबर

जॉब कार्ड का वितरण किया गया

गांधी जयंती के मौके पर नगर परिषद ने मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत मजदूरों के बीच जॉब कार्ड का वितरण किया. उपायुक्त कुलदीप चौधरी के अलावे प्रशासनिक अधिकारियों ने माल्यार्पण किया. गांधी जयंती के अवसर पर सदर अस्पताल परिसर में चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने सफाई अभियान चलाया.

यह भी पढ़ें-नगा शांति समझौता खतरे में, पक्षकार ने कहा- अब युद्धविराम निरर्थक

स्वच्छ्ता अभियान के लिए बनाया गया है कैलेंडर

माल्यार्पण के बाद डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि पूरे जिले में गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छ्ता अभियान चलाया जा रहा है. डीसी ने कहा कि सदर अस्पताल में चिकित्सकों, कर्मियों ने आज विशेष स्वच्छ्ता अभियान चलाया और पूरे अस्पताल परिसर को साफ सुथरा किया गया. डीसी ने कहा कि स्वच्छ्ता अभियान के लिए एक कैलेंडर बनाया गया है और उसी के आधार पर स्वच्छ्ता अभियान चलाया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details