पाकुड़: जिले में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी. जिला मुख्यालय के गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर आम सहित खास लोगों के अलावे कांग्रेस, भाजपा, झामुमो, झाविमो के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
जॉब कार्ड का वितरण किया गया
गांधी जयंती के मौके पर नगर परिषद ने मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत मजदूरों के बीच जॉब कार्ड का वितरण किया. उपायुक्त कुलदीप चौधरी के अलावे प्रशासनिक अधिकारियों ने माल्यार्पण किया. गांधी जयंती के अवसर पर सदर अस्पताल परिसर में चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने सफाई अभियान चलाया.