झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ः सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं अधिकारी - Social distancing strips in Pakur

पाकुड़ में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर डीसी और एसपी रोजाना सरकारी सेवकों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं. लेकिन, शनिवार को पाकुड़िया प्रखंड के बीडीओ मिथिलेश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखा.

पाकुड़
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां

By

Published : Apr 3, 2021, 6:45 PM IST

पाकुड़: जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर डीसी और एसपी रोजाना सरकारी सेवकों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं. इसके बादजूद अधिकारी ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ते दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःपाकुड़: कोरोना को हराने का जज्बा ऐसा कि अपनों को ही गांव में घुसने की नहीं दी इजाजत

डीसी कुलदीप चौधरी ने जिले के सभी बीडीओ, सीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिया था कि पंचायत स्तर पर वैक्सीनेशन सेंटर खोलने की तैयारी करें. इस निर्देश के आलोक में शनिवार को पाकुड़िया प्रखंड के बीडीओ मिथिलेश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सेविका, सहायिका, सहिया की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करने, वैक्सीनेशन सेंटर तक लोगो को लाने और अधिक से अधिक लोग कोरोना टीका लगाएं आदि विषयों पर चर्चा की गई, लेकिन बैठक के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर दिए निर्देशों का पालन नहीं किया गया.

बीडीओ ने रखा पक्ष

पाकुड़िया प्रखंड के बीडीओ मिथिलेश कुमार चौधरी ने कहा कि टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में सभी मास्क पहने हुए थे और संख्या ज्यादा होने के कारण ऐसा लग रहा हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details