पाकुड़: सरकारी आंकड़ों में जिले में एक लाख, 43 हजार, 16 शौचालयविहीन लोगों के घरों में शौचालय बनाने के दावे किए गए हैं, पर जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. यहां कई ऐसे शौचालय हैं जो प्रचार ज्यादा और इसके लाभुकों को कम फायदा पहुंचा रहे हैं. शौचालय की हकीकत इतने में ही नहीं थम जाती, सैकड़ों गांव में लाभुकों के घर और आस पास के बजाय खुले मैदान में शौचालय बना दिए गए हैं.
नहीं मिल रहा लाभ
खुले में शौचमुक्त गांव, पंचायत, प्रखंड और जिला बनाने के लिए करोड़ों रुपए पेयजल स्वच्छता विभाग, स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से खर्च किए गए, लेकिन इसका लाभ आज भी इसके हकदार नहीं उठा पा रहे. आधे-अधूरे शौचालय आज भी न केवल पहाड़ों और दुर्गम गांव, बल्कि जिला और प्रखंड मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर दिख रहे हैं. कई ऐसे शौचालय भी हैं, जिसे पूरा नहीं करने के कारण लाभुक इसमें पुआल गोइठा रखने के रूप में उपयोग में ला रहे हैं. साथ ही पानी की टंकी में पानी की कहीं कोई सुविधा नजर नहीं आती.
ये भी पढ़ें- बुंडू सूर्य मंदिर में 25 और 26 जनवरी को मेले का आयोजन, 25 साल पुराना है इतिहास