झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के खिलाफ इमरान ने FB पर किया आपत्तिजनक पोस्ट, पुलिस ने किया गिरफ्तार - झारखंड न्यूज

इमरान अंसारी  ने अपने फेसबुक अकांउट से पीएम मोदी, आरएसएस के कुछ लोगों और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट किया था.इमरान अंसारी अपना फेसबुक एकाउंट इमरान खान के नाम से चला रहा था.

पीएम मोदी के खिलाफ इमरान ने FB पर किया था आपत्तिजनक पोस्ट

By

Published : Mar 2, 2019, 10:14 AM IST

पाकुड़: जिले के हिरणपुर प्रखंड निवासी इमरान अंसारी ने अपने फेसबुक अकांउट से पीएम मोदी, आरएसएस के कुछ लोगों और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट किया था. पुलिस ने मिली शिकायत पर इमरान को हिरणपुर थाना क्षेत्र के हाथकाठी से गिरफ्तार कर लिया है. इसके खिलाफ नगर थाना में कांड संख्या 60/19 दर्ज किया गया है.

पीएम मोदी के खिलाफ इमरान ने FB पर किया था आपत्तिजनक पोस्ट

बताया जा रहा है, इमरान अंसारी अपना फेसबुक एकाउंट इमरान खान के नाम से चला रहा था और इस एकाउंट से आपत्तिजनक टिप्पणी करता था. आपत्तिजनक पोस्ट से विद्यार्थी परिषद, भाजपा युवा मोर्चा सहित हिंदु संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मामले की सूचना पुलिस को दी. रोहन कुमार ने थाने में इसकी शिकायत की और इमरान के फेसबुक पर की गयी आपत्तिजनक टिप्पणियों की फोटोकॉपी भी सौंपी है.

ये भी पढ़ें-पत्रकारों हमले को लेकर गंभीर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मु, कहा- सुरक्षा को लेकर सरकार से करेंगे बात

मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रसन्ना मिश्रा ने बताया कि पुलवामा हमले के बाद देश में तनाव की स्थिति थी और पाकुड़ में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किया गया जिसके कारण यहां के युवाओं में आक्रोश बढ़ रहा था जिस कारण थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details