झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ः इलाज के दौरान नाबालिग युवती ने नर्सिंग होम के कर्मी पर लगाया छेड़खानी का आरोप, हुई मारपीट - पाकुड़ में नर्सिंग होम में नाबालिग मरीज ने कंपाउंडर पर लगाया छेड़खानी का आरोप

पाकुड़ के टिनबंग्ला स्थित एक निजी नर्सिंग होम में मरीज के परिजनों और नर्सिंग होम कर्मियों की ओर से मारपीट किए जाने को लेकर नगर थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मरीज के परिजनों की ओर से कंपाउंडर पर छेड़खानी का आरोप लगाया गया है, वहीं नर्सिंग होम के संचालक डॉ कुणाल कुमार सिंह ने बताया कि आरोप निराधार है.

compounder accused of molesting patient in pakur, युवती ने नर्सिंग होम के कर्मी पर लगाया छेड़खानी का आरोप
जांच करती पुलिस

By

Published : Sep 10, 2020, 6:08 PM IST

पाकुड़: जिला मुख्यालय के टिनबंग्ला स्थित एक निजी नर्सिंग होम में मरीज के परिजनों और नर्सिंग होम कर्मियों की ओर से मारपीट किए जाने को लेकर नगर थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना को लेकर नगर थाने की पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

देखें पूरी खबर

दो अलग-अलग मामला दर्ज

प्राप्त जानकारी के मुताबिक साहिबगंज जिले के कोटालपोखर की एक नाबालिग युवती को इलाज के लिए पाकुड़ नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान युवती शोरगुल करने लगी और नर्सिंग होम के एक कंपाउंडर पर छेड़खानी की बात अपने परिजनों को बताई. इतना सुनते ही परिजन नर्सिंग होम के कर्मियों के साथ मारपीट करने लगे. घटना के बाद दोनों पक्षों ने समझौता के तहत बैठकर बातचीत की. इस बीच बात नहीं बनी और दोबारा जमकर मारपीट हुई. मामले की जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया. घटना को लेकर नगर थाने में युवती के परिजन और नर्सिंग होम के एक नर्स के लिखित शिकायत पर दो अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है.

और पढ़ें-कोरोना टीके के परीक्षण की रोक पर सीरम इंस्टीट्यूट को नोटिस, जानें पूरा मामला

नर्सिंग होम में घटी घटना को लेकर नगर थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने बताया कि पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने बताया कि दोनों ओर से छेड़खानी और मारपीट सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं अपने ऊपर लगाए गए आरोप को लेकर पाकुड़ नर्सिंग होम के संचालक डॉ कुणाल कुमार सिंह ने बताया कि आरोप निराधार है और पुलिस जांच कर रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details