पाकुड़:राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत अनुबंध पर बहाल कर्मियों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया. स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी सेवा स्थायी करने के साथ-साथ अन्य मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च पुराना सदर अस्पताल परिसर से निकाला गया और इंदिरा चौक होते हुए बिरसा चौक पर खत्म किया गया.
NRHM कर्मियों ने निकाला कैंडल मार्च, अपनी मांगों को लेकर हैं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर - ईटीवी झारखंड न्यूज
जिले में 18 जुलाई से अनुबंध पर बहाल स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर हैं. जिसके कारण जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. स्वास्थ्य कर्मियों का साथ देने के लिए उनके साथ कंप्यूटर ऑपरेटर भी शामिल हो गए हैं. जिससे अस्पताल में रिपोर्टिंग का भी सारा काम ठप हो गया है.
स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाला कैंडल मार्च
इसे भी पढे़ं:-झारखंड का एक गांव ऐसा भी, जहां इंसान और जानवर एक साथ बुझाते हैं अपनी 'प्यास'
18 जुलाई से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी
बीते 18 जुलाई से एनआरएचएम के तहत अनुबंध पर बहाल स्वास्थ्यकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इनके हड़ताल पर चले जाने के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. इनके साथ-साथ कंप्यूटर ऑपरेटर भी हड़ताल पर चले गए हैं.