पाकुड़: जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों में 20 दिसंबर को अंतिम चरण में होने वाले चुनाव को प्रशासन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर हर स्तर पर तैयारियों में जुटे हैं. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में प्रशासन को विधायक, पूर्व विधायक और राजनीतिक दल के नेताओं सहित प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं से शांति भंग होने का डर है. इसलिए की धारा 107 के तहत नोटिस निर्गत किया गया है.
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए तैयारियां शुरू, 456 लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत नोटिस जारी - 456 के खिलाफ धारा 107 की नोटिस
पाकुड़ जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर हर स्तर पर तैयारियों की जा रही हैं. जिसको लेकर न्यायालय अनुमंडल दंडाधिकारी ने थानों में दर्ज 55 मामलों में शामिल लगभग 456 लोगों के विरुद्ध दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत नोटिस निर्गत किया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में जमानत जब्त कराने वाले नेताओं की बढी है फेहरिस्त, इस मामले में BSP है अव्वल
न्यायालय अनुमंडल दंडाधिकारी ने थानों में दर्ज 55 मामलों में शामिल लगभग 456 लोगों के विरुद्ध दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत नोटिस निर्गत किया है. दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत जिनके खिलाफ नोटिस निर्गत किया गया है. उनमें लिट्टीपाड़ा विधायक साइमन मरांडी, महेशपुर के पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन, पाकुड़ के पूर्व विधायक अकील अख्तर, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हंजला सेख के अलावा बीजेपी, आजसू, कांग्रेस, जेवीएम, जेएमएम से ताल्लुकात रखने वाले कबीर हक, सरफुल हक, अफजल हुसैन, रंजीत तिवारी, शाहिद परवेज, महावीर भगत, अंबरीष घोष, विनायक मिश्रा, विवेकानंद तिवारी, जगत नारायण उपाध्याय, श्याम यादव, मोहन तिवारी, प्रमोदनी हेम्ब्रम, सरोज भगत सहित 456 लोग शामिल हैं.