पाकुड़:देश में कोरोना का नया Omicron Variant का खतरा मडरा रहा है. कई राज्यों में ओमीक्रोन के मरीज भी मिल चुके हैं. इस नए वैरिएंट की रोकथाम को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है. लेकिन लोगों में नए वैरिएंट को लेकर खौफ नहीं हैं. जिला में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पदाधिकारियों से लेकर आमलोग तक कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते दिखे.
यह भी पढ़ेंःहजारीबाग के गांव में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, सरकारी योजनाओं की दी जानकारी
इस शिविर में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम उपस्थित रहे. जिनके हाथों परिसंपत्तियों के साथ साथ साड़ी और कंबल वितरण किया गया. लेकिन मंत्री से लेकर शिविर में उपस्थित पदाधिकारी ठीक से मास्क नहीं लगाए हुए थे और नहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे. इतना ही नहीं शिविर में मौजूद लाभुकों की भीड़ ने कोरोना गाइडलाइंस की खूब धज्जियां उड़ायी गयीं.
चलाया जा रहा जागरुकता अभियान
हालांकि शिविर के मंच से संबोधन करने वाले पदाधिकारी और मंत्री लोगों से अपील करते हुए कह रहे थे कि मास्क का उपयोग करने के साथ साथ सरकार की कोरोना गाइडलाइंस का पालन जरूर करें. इसके साथ ही जिन लोगों ने कोरोना का टीका नहीं लिया हैं, वह आज ही कोरोना का टीका लगवा लें. लेकिन अपील करने वाले जनप्रतिनिधि और अधिकारी खूद कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं करते दिखे. ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि नए वैरिएंट को लेकर राज्य सरकार गंभीर है. उन्होंने कहा कि हवाई जहाज से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है. इसके साथ ही जिला स्तर पर जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है.
67 पंचायतों में लग चुका है शिविर
जिला के 128 पंचायतों में से अब तक 67 पंचायतों में शिविर लगाया जा चुका है. बाकि पंचायतों में भी जिला प्रशासन की ओर से शिविर लगाने की तैयारी की जा रही है, ताकि सरकार की कल्याणकारी येाजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंच सके.