पाकुड़:अग्निपथ योजना के विरोध (Agnipath scheme protest) में छात्र संगठनों की ओर से बुलाए गए भारत बंद का पाकुड़ में असर नहीं दिखा. यहां अन्य दिनों की तरह जहां बाजार में सभी दुकान खुले रहे वहीं सड़कों पर वाहनों का परिचालन भी सामान्य देखा गया. जिला के किसी भी राजनीतिक दल या छात्र संगठनों की ओर से अग्निपथ भर्ती योजना (Agnipath Recruitment Scheme) के विरोध को लेकर गतिविधि दिखाई नहीं दी. हालांकि बंद को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है. सभी चौक चौराहे, बैंक और विशेष कर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. ताकि किसी तरह का विरोध प्रदर्शन को रोका जा सके.
अग्निपथ के विरोध में भारत बंद पाकुड़ में बेअसर, सख्त सुरक्षा के बीच जनजीवन रहा सामान्य - अग्निपथ भर्ती योजना
पाकुड़ में अग्निपथ योजना के विरोध (Agnipath scheme protest) में बुलाए गए भारत बंद का कोई असर नहीं देखा गया. यहां सामान्य दिनों की तरह सड़कों पर ट्रैफिक देखे जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है.
इसे भी पढ़ें:भारत बंद को लेकर धनबाद स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा, चप्पे चप्पे पर तैनात हैं सुरक्षाबल
रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा: भारत बंद के आह्वान पर हावड़ा से कुछ ट्रेनों को रद्द कर दी गयी तो कुछ ट्रेनों का रूट बदल दिए जाने के कारण पाकुड़ रेलवे स्टेशन से यात्री लौट गए और स्टेशन पर सन्नाटा छाया रहा. रेलवे स्टेशन में जिला बल, जीआरपी व आरपीएफ मुस्तैद देखे गए. रेलवे स्टेशन में तैनात प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी श्यामदत्त शुक्ला ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस पदाधिकारी व बलो की तैनाती की गयी है. वहीं आरपीएफ निरीक्षक कुलदीप ने बताया कि भारत बंद की सूचना पर रेल पुलिस अलर्ट मोड में है और पाकुड़ जिला के नगरनबी, तिलभिट्ठा व पाकुड़ रेलवे स्टेशन में भारी संख्या में बल तैनात कर गश्ती की जा रही है. उन्होंने बताया कि यहां बंद का कोई असर नहीं है.