झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नाइट कर्फ्यू पर प्रशासन की नजर, ड्रोन से की जा रही निगरानी

पाकुड़ में कोरोना से बचाव और उसकी रोकथाम को लेकर जारी गाइडलाइन का अनुपालन जिले में सख्ती से कराया जा रहा है. शहरी क्षेत्र में नाइट कर्फ्यू के दौरान लोगों पर नजर बनाए रखने के लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है.

administration strict on night curfew rules in pakur
नाईट कर्फ्यू के नियमों के उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर

By

Published : Apr 10, 2021, 11:51 AM IST

पाकुड़: कोरोना से बचाव और उसके रोकथाम को लेकर जारी गाइडलाइन का अनुपालन जिले में सख्ती से कराया जा रहा है. रात के 8 बजे से लगाए गए नाइट कर्फ्यू के दौरान जिले में सभी दुकानें बंद रहीं तो कुछ दुकानदारों ने पुलिस गश्त देख शटरडाउन करने में भलाई समझी. नाइट कर्फ्यू के दौरान गश्त में शामिल पुलिस अधिकारी और जवानों ने आने-जाने वाले लोगों, ऑटो, रिक्शा और चार पहिया चालकों को चेतावनी दी कि रात्रि 8 बजे के बाद अपने अपने घरों में रहें. हालांकि आपात सेवा के लिए मेडिकल स्टोर खुली रहीं.

ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी

शहरी क्षेत्र में नाइट कर्फ्यू के दौरान लोगों पर नजर बनाए रखने के लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई गई. अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराया जा रहा है और इसका उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं महेशपुर, पाकुड़िया, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, हिरणपुर प्रखंड मुख्यालय और ग्रामीण इलाकों में थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी गश्त करते दिखे. रात 8 बजे के बाद दुकानें खुली रहने पर दुकानों को सील करने की चेतावनी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details