पाकुड़: जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के छात्रावास में तीन बच्चियों के साथ दुष्कर्म की बात बुधवार (26 जुलाई) को सामने आई थी. जांच के बाद पाकुड़ एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने कहा कि ये महज अफवाह है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. गौरतलब है कि दुष्कर्म की बात आने पर पाकुड़ और साहिबगंज की पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई थी.
पाकुड़ की तीन बच्चियों के साथ दुष्कर्म की बात झूठ, अब अफवाह फैलाने वाले की खैर नहीं - Pakur Crime News
पाकुड़ स्थित लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के एक छात्रावास में रहने वाली तीन बच्चियों के साथ दुष्कर्म की खबर से पुलिस काफी परेशान रही. मामले की जांच करने के बाद पुलिस ने इसे अफवाह बताया है.
क्या है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार पाकुड़ स्थित लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के छात्रावास में तीन बच्चियों की तबीयत बीते सोमवार (23 जुलाई) की देर रात को बिगड़ गई थी. जिन्हें इलाज के लिए लिट्टीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. स्थिति ज्यादा खराब होने के बाद बेहतर इलाज के लिए तीनों को साहिबगंज के बरहेट स्थित चंद्रगोड़ा अस्पताल में रेफर कर दिया गया था. मिली जानकारी के मुताबिक इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई. जबकि दो बच्चियों का इलाज चल रहा है. इसी बीच किसी ने तीनों के दुष्कर्म की अफवाह फैला दी. जिसका खंडन पाकुड़ पुलिस ने किया है. कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है.
साहिबगंज पुलिस को मिली थी सूचना: साहिबगंज जिले के बरहेट पुलिस को यह सूचना मिली की तीन बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना घटी. जिसमें एक बच्ची ने अपनी इहलीला समाप्त कर ली है. मिली सूचना पर बरहेट पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी और पाकुड़ पुलिस के संपर्क में भी थी. अस्पताल से जानकारी लेने के बाद इस बात की पुष्टि हो गई की तीनों के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ था. अब पाकुड़ पुलिस ये पता लगाने में जुट गई है कि यह अफवाह किसने फैलाई है?
लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी ने क्या कहा:थाना प्रभारी लिट्टीपाड़ा अरुणिमा बागे ने बताया कि दुष्कर्म की कोई घटना नहीं घटी है. इस मामले में लिट्टीपाड़ा अस्पताल के चिकित्सक से वार्ता हुई है और उन्होंने ऐसी घटना से इनकार किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों बच्ची थाना क्षेत्र के जिस छात्रावास में रहकर पढ़ाई करती थी, उसके संचालक से भी पूछताछ की जाएगी. बताया कि संचालक ने ही तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया था. वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल ने बताया कि बरहेट पुलिस संपर्क में है और जांच की जा रही है.