झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ सदर अस्पताल से नवजात बच्ची की चोरी, जांच में जुटी पुलिस - Newborn girl stolen from Sadar Hospital

पाकुड़ सदर अस्पताल से नवजात बच्ची की चोरी की घटना के बाद हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

newborn-girl-stolen-from-sadar-hospital
सदर अस्पताल से नवजात बच्ची की चोरी

By

Published : Dec 22, 2021, 4:26 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 7:51 PM IST

पाकुड़: जिले में सदर अस्पताल से नवजात बच्ची की चोरी की घटना सामने आयी है. आज ( 22 दिसंबर) एक नवजात के गायब होने के बाद सदर अस्पताल में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- किशोर को बेचने के आरोप में धनबाद स्टेशन पर भीड़ ने महिला-लड़की को पीटा, GRP पर उठे सवाल

8 दिन पहले बच्ची का हुआ था जन्म

जानकारी के मुताबिक संग्रामपुर गांव निवासी शायराना नामक महिला ने 8 दिन पहले सदर अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया था. जिसके बाद वह अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में थी. आज (22 दिसंबर) जब शायराना अस्पताल में टहल रही थी. इसी दौरान उसकी बच्ची गायब हो गई. महिला ने तुरंत अपने पति को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पति सफीकुल इस्लाम द्वारा डॉक्टरों को इसकी जानकारी दी गई. जिसके बाद काफी देर तक नवजात बच्ची की खोजबीन की गई. लेकिन बच्ची का अब तक कुछ पता नहीं चला है.

देखें वीडियो

अस्पताल में घूम रही थी संदिग्ध महिला

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को बच्ची की मां शायराना ने बताया कि काफी देर से एक महिला यहां घूम रही थी. बच्चा गायब होने के बाद वो महिला भी गायब है. उसने उसी महिला पर बच्ची की चोरी का संदेह जताते हुए उसे गिरफ्तार करने की मांग की है. मामले में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि बच्ची गायब होने की सूचना मिली है. अस्पताल प्रबंधन और नगर थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Dec 22, 2021, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details