पाकुड़: संपत्ति विवाद में भांजा ने बेरहमी से मामा की हत्या कर दी. घटना जिला मुख्यालय के कलिकापुर मुहल्ले का है. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-पाकुड़ में वैक्सीन लेने से बच रहे शिक्षक, अधिकारी कर रहे अपील
मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को 75 वर्षीय रवि राय का आकस्मिक निधन हो गया था और उसके अंतिम संस्कार की तैयारी उसकी पुत्री की ओर से की जा रही थी. इसी दौरान पिता के निधन की सूचना मिलते ही पुत्र रंजन राय पहुंचे. इस दौरान पिता के अंतिम संस्कार को लेकर भाई-बहन में विवाद उत्पन्न हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि भांजा अर्घो गौण ने मामा रंजन राय पर हमला बोल दिया और धारदार हथियार से उसके सिर पर वार कर दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.