झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ः जंगलों और पहाड़ों में नक्सलियों की चहल पहल बढ़ने की खबर, पुलिस कर रही है इनकार - Assembly Election Security

झारखंड में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. हाल के दिनों में दुमका और गोड्डा से सटे पाकुड़ के इलाकों में नक्सलियों की गतिविधि देखने को मिल रही है.

naxal active in pakur

By

Published : Nov 25, 2019, 12:52 PM IST

पाकुड़: राज्य के लातेहार में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ और हजारीबाग में चिपकाए गए पोस्टर की घटना के बाद राज्य सरकार और पुलिस महकमा जहां सकते में है. संथाल परगना के पाकुड़ जिले का वैसा इलाका जो दूमका और गोड्डा से नजदीक है वहां इन दिनों नक्सलियों की गतिविधियों की खबरें मिल रही हैं.

वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट

जिले में 20 दिसंबर को अंतिम चरण का विधानसभा चुनाव होना है. पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा एवं पाकुड़िया के ऐसे गांव जो पहले से नक्सल प्रभावित हैं वहां लौंगरेंज, पेट्रोलिंग के साथ-साथ जांच अभियान भी चल रहे हैं. अंतिम चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के 74 ऐसे बूथों को भी चिन्हित किया गया है जो कमोवेश नक्सल प्रभावित गांव में स्थित है.

ये भी पढ़ें - झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में 62 आपराधिक छवि वाले प्रत्याशी, नक्सली, तड़ीपार और सजायाफ्ता सभी मैदान में

एसपी राजीव रंजन सिंह का कहना है कि नक्सलियों की मौजूदगी या उसके चहल-पहल की ऐसी कोई सूचना नहीं है, लेकिन लगातार मिल रही जानकारी के मुताबिक पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा के घने जंगलों-पहाड़ों पर नक्सलियों ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक पाकुड़ जिले में नक्सली दस्ते के पहुंचने और उसकी चहल पहल बढ़ जाने की इनपुट खुफिया विभाग को भी मिली है. इस मामले में तमाम अधिकारियों को इत्तला भी कर दी है.

पाकुड़ जिले में नक्सली दस्ता के सक्रिय होने के मामले को लेकर एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि दुमका और गोड्डा से सटा पाकुड़ का इलाका ट्राई जंक्शन है. यह पहले से प्रोमजीन रहा है. हम लोगों ने इसे चैलेंज के रूप में लिया है और उस क्षेत्र में लगातार अभियान चल रहा है. अभी ऐसी कोई विशेष सूचना नहीं है. यदि नक्सल गतिविधि की सूचना किसी के पास है तो वह हमें दे हम उसे गुप्त रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details