झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ः अपने ही भाई का हत्यारा बना छोटा भाई, जमीन विवाद के चलते की हत्या

पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखंड में छोटे भाई ने जमीन विवाद के चलते बड़े भाई की हत्या कर दी. मामले पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, एसडीपीओ का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

मृतक का शव

By

Published : Nov 14, 2019, 9:41 PM IST

पाकुड़:जिस राज्य में जल, जंगल और जमीन चुनावी मुद्दा हो, वहां महज थोड़ी सी जमीन के लिए हत्या कर दी जा रही है. ऐसा ही एक मामला महेशपुर प्रखंड से आया है, जहां एक भाई ने अपने दूसरे भाई को थोड़ी सी जमीन के लिए मार दिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-पटनाः महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का PMCH में निधन

क्या है पूरा मामला
पाकुड़ के महेशपुर प्रखंड के खांपुर गांव में एनामुल मंडल और असादुल मंडल नाम के दोनों भाईयों में अपनी पैतृक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसे लेकर विवाद इतना बढ़ गया की दोनों एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे. मारपीट के बीच असादुल ने अपने बड़े भाई एनामुल के सिर पर बांस से वार कर दिया और उसका सिर फट गया. आनन-फानन में परिजनों ने एनामुल को पश्चिम बंगाल के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया. वहीं, हत्या के आरोप में असादुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है. वहीं, एसडीपीओ शशि प्रकाश ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details