झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ः कर्ज का पैसा वापस मांगना पड़ा महंगा, जान से धोया हाथ

पाकुड़ में 12 मई को तालाब के किनारे सफीकुल का शव बरामद किया गया था. इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी भुरु को गिरफ्तार कर लिया. भुरु ने कर्ज का पैसा (Loan Money) ना लौटाने की नीयत से उसकी हत्या कर दी थी.

murder accused arrested in pakur
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 15, 2021, 7:27 AM IST

पाकुड़: पहले पैसा गंवाया और फिर जान से हाथ धो बैठा. कुछ ऐसा ही पश्चिम बंगाल के मुरारोई थाना क्षेत्र के मियांपुर गांव निवासी सफीकुल शेख के साथ हुआ. सफीकुल ने अपने परिचित भूरु माल को 90 हजार रुपया कर्ज दिया था. सफीकुल ने जब कर्ज में दी गई राशि (Loan Money) वापस लौटाने की मांग की तो भुरु ने उसकी हत्या (Murder) कर दी. उसके बाद उसने शव को ठिकाने लगा दिया.

इसे भी पढ़ें-पाकुड़ः गला रेतकर महिला की हत्या, अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज


बीते 12 मई को महेशपुर थाना क्षेत्र के सोनारपाड़ा स्थित एक तालाब के पास सफीकुल का शव बरामद किया गया था. मामले का खुलासा करते हुए एसपी मणिलाल मंडल ने बताया कि कर्ज की राशि नहीं लौटाने की नीयत से भुरु माल ने पहले सफीकुल को नशे की दवा (Drug) खिला दी और जब वह बेहोश हो गया तो चाकू से गला रेतकर कर उसकी जान ले ली और शव को ठिकाने लगा दिया.

देखें पूरी खबर

एसपी मणिलाल मंडल ने बताया कि हत्या के बाद सफीकुल के पॉकेट में रखे 90 हजार रुपये और उसके मोबाइल को भी भुरु माल ने ले लिया. सफीकुल के मोबाइल से सिम निकालकर उसका उपयोग कर रहा था. पुलिस की कार्रवाई में सफीकुल के मोबाइल का सिम भी बरामद किया गया है.
पुलिसिया जांच के दौरान मृतक सफीकुल के मोबाइल की कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भुरु माल को सोनारपाड़ा से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार भुरु ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details