पाकुड़:जिले के पांकी प्रखंड के पीपराटांड के चौकीदार राजेंद्र पासवान शनिवार की दोपहर से ही लापता है. राजेंद्र पासवान अंबाबार पंचायत के मुखिया रीता देवी के पति हैं. उनके लापता होने के बाद मुखिया ने पांकी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
राजेंद्र पासवान के लापता होने के बाद से ही परिजन लगातार तलाश कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है. परिजनों ने उनके अपहरण होने की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.