झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़: अंबाबार पंचायत के मुखिया के पति लापता, परिजनों ने जतायी अपहरण की आशंका - सिमडेगा में मुखिया के पति का अपहरण

पाकुड़ में अंबाबार पंचायत के मुखिया के पति राजेंद्र पासवान घर से लापता हैं. जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस के साथ-साथ उनके परिजन भी उनकी बरामदगी के लिए तलाश कर रहे हैं.

मुखिया के पति लापता

By

Published : Oct 13, 2019, 1:38 PM IST

पाकुड़:जिले के पांकी प्रखंड के पीपराटांड के चौकीदार राजेंद्र पासवान शनिवार की दोपहर से ही लापता है. राजेंद्र पासवान अंबाबार पंचायत के मुखिया रीता देवी के पति हैं. उनके लापता होने के बाद मुखिया ने पांकी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

राजेंद्र पासवान के लापता होने के बाद से ही परिजन लगातार तलाश कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है. परिजनों ने उनके अपहरण होने की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

इसे भी पढ़ें:-बकाया राशि को लेकर दोस्तों ने की थी दोस्त को जान से मारने की कोशिश, 2 आरोपी गिरफ्तार

झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर सभी जगहों पर सुरक्षाकर्मी अलर्ट है, बावजूद इस तरह की घटना हो जाना पुलिस के लिए एक चुनौती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details