पाकुड़: राजमहल संसदीय क्षेत्र के जेएमएम सांसद विजय हांसदा ने कहा कि जब केंद्र में जबसे भाजपा की सरकार आई है विपक्षी दलों के क्षेत्रों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. राजमहल संसदीय क्षेत्र का पाकुड़ और साहिबगंज जिले में मजदूर तबके के लोग ज्यादा संख्या में है. जो दुसरे राज्यों में रोजगार करने के लिए जाते है और उनके आवागमन का सबसे सरल और सुलभ साधन रेल है. रेलवे की ओर से पाकुड़-साहिबगंज से गुजरने वाले आधा दर्जन ट्रेनों को स्थायी रूप से रद्द करने की प्रक्रिया चल रही है. सांसद ने कहा कि अगर हमारे क्षेत्र में एक भी ट्रेने अगर रद्द हुई तो आंदोलन होगा.
सांसद विजय हांसदा ने बताया कि क्षेत्र के लोगों की भावनाओं से रेल महाप्रबंधक कोलकाता एवं रेल मंत्री को पत्र लिखकर अवगत करा दिया गया है. झारखंड का पाकुड़ और साहिबगंज पिछड़ा जिला है. इन दोनों जिलो में ज्यादातर मजदूर तबके के लोग हैं जो रेलमार्ग से दूसरे राज्यों में मजदूरी करने जाते हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि रेल मंत्री का ध्यान दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन देने के अलावा पाकुड़-साहिबगंज रूट से गुजरने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर आकृष्ट कराया गया. कई नई ट्रेनें भी चलाने की मांग की गई लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुआ और इसके विपरीत पाकुड़ और साहिबगंज रूट पर वर्षों से चल रही आधा दर्जन ट्रेनों को रद्द करने की प्रक्रिया चल रही है. इससे यही प्रमाणित होता है कि केंद्र में चल रही भाजपा की सरकार विपक्षी दलों के क्षेत्र को रेल सुविधा के नाम पर भी उपेक्षित रख रही है.