झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जनता के हित मे निर्णय ले रही है हेमंत सरकार: विजय हांसदा - झारखंड का बजट

सांसद विजय हांसदा ने हेमंत सरकार की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार जनता के हित के लिए काम कर रही है.

MP Vijay Hansda
सांसद विजय हांसदा

By

Published : Mar 4, 2020, 10:08 AM IST

पाकुड़: हेमंत सरकार के पहले बजट की सांसद विजय हांसदा ने तारीफ की है. उन्होंने कहा कि सरकार जनता के हित में निर्णय ले रही है. वहीं नेता प्रतिपक्ष पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास आज कोई चेहरा नहीं है. विपक्ष जिनको खड़ा करना चाह रही है वह मापदंड पर खरा नहीं उतर रहा है तो दूसरे को विपक्ष का नेता बनाना चाहिए.

देखिए पूरी खबर

सांसद हांसदा ने कहा कि जनता को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम राज्य सरकार कर रही है. झामुमो सांसद ने कहा कि कोयला हो या पत्थर स्थानीय युवकों को रोजगार देना पड़ेगा अन्यथा वैसे खदान के संचालक जो नियमों का पालन नहीं करते उन्हें दंडित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पलायन पर रोक, बेरोजगारों को रोजगार के अलावे ग्रामीणों को स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पानी, बिजली सभी समस्याओं से निजात हेमंत सरकार दिलाएगी.

ये भी पढ़ें:CCL की शिकायत लेकर विधानसभा पहुंचे टाना भगत, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया समाधान का आश्वासन

राज्यसभा सीट के लिए गुरुजी का नाम चर्चा में है के सवाल पर सांसद ने कहा कि इसका निर्णय सेंट्रल कमेटी लेती है. कमेटी की बैठक के बाद ही निर्णय लिया जाएगा. शिबू सोरेन सर्वमान्य नेता हैं और पार्टी की ओर से जो भी निर्णय होगा वह मान्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details