झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कैथरीन संग परिणय सूत्र में बंधे झामुमो सांसद विजय हांसदा, आम से लेकर खास हुए शामिल - विजय हांसदा का गिरजाघर में विवाह

राजमहल से जेएमएम सांसद विजय हांसदा ने शुक्रवार को चांदपुर एनइएलसी गिरजा घर में कैथरिन हेंब्रम के साथ परिणय सुत्र में बंध गए. इस मौके पर कई खास मेहमानों के अलावा आम आदमी शामिल हुए.

कैथरीन संग परिणय सूत्र में बंधे झामुमो सांसद विजय हांसदा, आम से लेकर खास हुए शामिल
विजय और कैथरीन

By

Published : Feb 7, 2020, 9:07 PM IST

पाकुड़: राजमहल संसदीय क्षेत्र से दुबारा सांसद चुने गए विजय हांसदा राजनीतिक पारी खेलने के बाद शुक्रवार को पारिवारिक जिंदगी में प्रवेश कर गए. जिले के महेशपुर प्रखंड के चांदपुर एनइएलसी गिरजा घर में कैथरिन हेम्ब्रम के साथ सांसद का विवाह पास्टर सुशील बास्की ने कराया.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- जेवियर उत्सव में दिखा धमाल, 7 से 9 फरवरी तक इस उत्सव में होंगे कई इवेंट

आम-खास सब बने बाराती

विवाह के मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक नलिन सोरेन, प्रो. स्टीफन मरांडी, दिनेश विलियम मरांडी, पूर्व विधायक चुन्ना सिंह के अलावा सभी राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता सहित सांसद के परिजन, मित्रबंधु भी मौजूद थे. पास्टर सुशील बास्की ने वैवाहिक अनुष्ठान कराया. मौके पर मौजूद परिजनों सहित जनप्रतिनिधियों ने नवदंपत्तियों को आशीर्वाद दिया तो दोस्तों ने बधाई दी. पुरे तैयारी के साथ विजय हांसदा की बारात साहिबगंज के बरहरवा से निकली. बारात में आम सहित खास लोग भी विवाह का गवाह बनने पहुंचे. आगामी 9 फरवरी को सांसद के बरहरवा स्थित पैतृक आवास में प्रितीभोज होगा. प्रितीभोज में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा कई मंत्री सहित राजनीतिक दिग्गज वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुंचेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details