पाकुड़: प. बंगाल में मालदा के मानिकचक फेरीघाट में बीती रात एलसीटी दुर्घटना में हुई लोगों की मौत को लेकर राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा ने शोक जताया और मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने की बात कही.
सांसद ने कहा कि राजमहल से मानिकचक के बीच एलसीटी वाहनों सहित यात्रियों को लेकर फेरी का काम वर्षों से चल रहा है और इस दौरान दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. सांसद ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटना ना घटे इसके लिए राजमहल से मानिकचक के बीच पुल का निर्माण के लिए केंद्र सरकार को प्रपोजल भेजा जाएगा. सांसद ने कहा कि लोग कारोबार के लिए साहिबगंज से बिहार आना जाना करते है और यहां भी पुल का निर्माण जल्द हो इस पर भी केंद्र सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा. सांसद ने कहा कि बीती मानिकचक में घटना घटी है इस पर पश्चिम बंगाल प्रशासन जांच कर रही है और साहिबगंज प्रशासन को भी जांच के आदेश दिए गए है.