पाकुड़: जिले के महेशपुर और पाकुड़िया प्रखंड के लोगों को आवागमन की सुविधा मुहैया कराने को लेकर राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा और महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने रविवार को करोड़ों रुपए की राशि से दर्जनभर सड़कों की सुदृढ़ीकरण योजना का शिलान्यास किया. इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना से सड़कों की होगी मरम्मतःमुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत महेशपुर प्रखंड में 11 करोड़ 83 लाख रुपए और पाकुड़िया प्रखंड में 17 करोड़, 44 लाख रुपए से होने वाली सड़कों के सुदृढ़ीकरण और अनुरक्षण योजना का शिलान्यास किया. इस मौके पर ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रयाग कुमार सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे. सांसद और विधायक ने महेशपुर प्रखंड में कंगलापहाड़ी से काकजोल, रोलाग्राम से बड़कियारी, देवपुर से सिरिश्तल्ला सड़क की विशेष मरम्मत, पाकुड़िया प्रखंड में बड़तल्ला से परियादाहा, पलियादाहा से बंगलाबाड़ी, तलवा चौक से बरमसिया सहित 12 योजनाओं का शिलान्यास किया.
हेमंत सरकार विकास को दे रही गति-विजय हांसदाः इस मौके पर राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा ने कहा कि हेमंत सरकार राज्य में विकास को गति देने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि विकास और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिले इस दिशा में मुख्यमंत्री ने पूरी ताकत लगा दी है. इस मौके पर सांसद विजय हांसदा ने क्षेत्र के लोगों को क्रिसमस और नव वर्ष की शुभकामनाएं दी.
ग्रामीण इलाकों में बिछाया जाएगा सड़कों का जाल- स्टीफनः वहीं इस मौके पर महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने कहा कि राज्य के ग्रामीणों इलाकों में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और आने वाले समय में छूटी हुई जर्जर सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा, ताकि यहां के किसानों, मजदूरों और कारोबारियों को प्रखंड और जिला मुख्यालय से जोड़ा जा सके.