झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ः लाभार्थी सम्मेलन में पहुंचे सांसद सुनील सोरेन, कहा- बीजेपी झूठे वादे नहीं करती - लाभार्थी सम्मेलन में पहुंचे सांसद सुनील सोरेन

पाकुड़ जिले में कल्याण छात्रावास में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में सांसद सुनील सोरेन पहुंचे. जहां उन्होंने जनता को बीजेपी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की याद दिलाते हुए वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार झूठे वादे नहीं करती, जो कहती है वो करती है.

लाभार्थी सम्मेलन में पहुंचे सांसद सुनील सोरेन

By

Published : Oct 19, 2019, 11:22 AM IST

पाकुड़: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही सभी पार्टी खुद को काबिल साबित करने में लग गई है. ऐसे ही बीजेपी के दुमका सांसद सुनील सोरेन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आजादी के सालों बाद भी ग्रामीणों को सिर्फ विपक्षी ने वोट बैंक समझ लिया है. वहीं, जनता के लिए बीजेपी सरकार ने जितनी भी योजनाएं बनाई हैं, वह सभी जनता तक लाभ पहुंचा रही है.

देखें पूरी खबर

महेशपुर प्रखंड मुख्यालय के कल्याण छात्रावास में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे सांसद सुनील सोरेन पहुंचे. उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठे वादे नहीं करती, जो कहती है, वह करती भी है. केंद्र में मोदी की सरकार और राज्य में रघुवर सरकार ने गरीबों को पक्का मकान देने के साथ-साथ रसोई गैस शौचालय की सुविधाएं दी है. यही नहीं बल्कि उन्हें सरकारी खर्च पर इलाज कराने की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है. अगर जनता को सभी प्रकार की सुविधाएं चाहिए तो, राज्य में बीजेपी की सरकार को लाना होगा. जनता को हमारी सरकार ने विकास और कल्याणकारी योजनाओं से लाभ पहुंचाया है. वह अपना मत भाजपा को विधानसभा चुनाव में जरूर दें.

ये भी पढ़ें-इस सीट पर चुनाव जीतने के लिए एक शख्स ने खेली थी खून की होली, महेंद्र सिंह धोनी ने दिलायी अंतरराष्ट्रीय पहचान

उन्होंने कहा कि जेएमएम के सुप्रीमो शिबू सोरेन हो या जेवीएम के बाबूलाल मरांडी इन्हें संथाल परगना के आदिवासियों, दलितों और गरीबों के हितों से कोई लेना देना नहीं है. क्योंकि ये इस प्रमंडल के रहने वाले ही नहीं है. सांसद ने कहा कि जेएमएम ने आदिवासियों को बरगलाने और ठगने का काम किया है. इसके साथ ही बीजेपी महिला मोर्चा की शिलारानी हेंब्रम ने भी संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को रखा. उन्होंने जनता से विधानसभा चुनाव में बीजेपी को महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से जिताने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details