पाकुड़: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही सभी पार्टी खुद को काबिल साबित करने में लग गई है. ऐसे ही बीजेपी के दुमका सांसद सुनील सोरेन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आजादी के सालों बाद भी ग्रामीणों को सिर्फ विपक्षी ने वोट बैंक समझ लिया है. वहीं, जनता के लिए बीजेपी सरकार ने जितनी भी योजनाएं बनाई हैं, वह सभी जनता तक लाभ पहुंचा रही है.
महेशपुर प्रखंड मुख्यालय के कल्याण छात्रावास में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे सांसद सुनील सोरेन पहुंचे. उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठे वादे नहीं करती, जो कहती है, वह करती भी है. केंद्र में मोदी की सरकार और राज्य में रघुवर सरकार ने गरीबों को पक्का मकान देने के साथ-साथ रसोई गैस शौचालय की सुविधाएं दी है. यही नहीं बल्कि उन्हें सरकारी खर्च पर इलाज कराने की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है. अगर जनता को सभी प्रकार की सुविधाएं चाहिए तो, राज्य में बीजेपी की सरकार को लाना होगा. जनता को हमारी सरकार ने विकास और कल्याणकारी योजनाओं से लाभ पहुंचाया है. वह अपना मत भाजपा को विधानसभा चुनाव में जरूर दें.