झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में ट्रैक्टर और बाइक में भीषण टक्कर, मां-बेटी की मौत - SHO Sunil Kumar Ravi

पाकुड़ में सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई है. हादसा ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर के कारण हुआ. घटना के बाद एफआईआर दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

road accident in Pakur
पाकुड़ में सड़क हादसा

By

Published : Apr 17, 2022, 12:07 PM IST

पाकुड़: जिले में एक भीषण सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई है. हादसा महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित ग्वालपाड़ा के निकट ट्रैक्टर की चपेट में बाइक के आने से हुई है. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया है. मौंके पर पहुंची पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ये भी पढ़ें:- जमशेदपुर में रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत

कैसे हुआ हादसा: मिली जानकारी के अनुसारपाकुड़िया प्रखंड के भीम ठाकुर अपनी पत्नी और तीन माह की बच्ची के साथ बाइक से हिरणपुर से लौट रहे थे तभी ग्वालपाड़ा के निकट एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक पर सवार भीम ठाकुर की पत्नी रिम्पल देवी व तीन माह की बच्ची पायल कुमारी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. दोनों को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

ट्रैक्टर चालक के खिलाफ एफआईआर: मामले की जानकारी मिलते ही महेशपुर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने बताया कि मृतका के पति का बयान दर्ज कर लिया गया. इसके आधार पर ट्रैक्टर चालक और मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details