झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ः लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए सड़क पर उतरे डीसी और एसपी, ड्रोन से निगरानी

पाकुड़ में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर पूरे शहर में ड्रोन ने निगरानी की जा रही है. वहीं, डीसी और एसपी ने कहा कि लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आएगी.

By

Published : Apr 16, 2020, 12:17 PM IST

DC and SP inspected regarding lockdown
लॉकडाउन को लेकर डीसी और एसपी ने किया निरीक्षण

पाकुड: जिले में कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम को लेकर लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने के लिए अब डीसी और एसपी सड़क पर उतर गए हैं. साथ ही पूरे शहर में ड्रोन से निगरानी की जा रही है.

लॉकडाउन को लेकर डीसी और एसपी ने किया निरीक्षण

बता दें कि जिला मुख्यालय के इंदिरा चौक, बिरसा चौक, अंबेडकर चौक, हरीनडांगा बाजार, कालिकापुर, मौलाना अबुल कलाम चौक जैसे स्थानों पर भ्रमण किया और आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की गई. डीसी और एसपी ने लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने, मास्क का उपयोग करने, बेवजह घर में बाहर नहीं निकलने, जरूरत के सामान के लिए होम डिलीवरी के लिए जारी किए गए नंबरो पर कॉल करने की अपील की. उन्होंने बैंकों से राशि निकालने के लिए लगे कतार में लोगों से भी दूरी बनाए रखने की अपील की. वहीं, जिला मुख्यालय में चल रहे दाल भात केंद्र, सामुदायिक रसोईघर आदि का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- झारखंड में मिले 28 कोरोना मरीज, 2 की मौत, देश में मृतकों की संख्या 414

वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों ने ड्रोन कैमरे से शहरी सहित ग्रामीण इलाकों में निगरानी कर रहे पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली और बेवजह सड़क पर निकलने और लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया. डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि पाकुड़ जिले में लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराया जा रहा है और यहां के लोग भी सहयोग कर रहे हैं. डीसी ने कहा कि जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला अबतक नहीं मिला है और इसी तरह जिलेवासियों का सहयोग मिलता रहा तो कोरोना वायरस को निश्तिच रूप से हराने में कामयाब होंगे. वहीं, एसपी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि लॉकडाउन 3 मई तक रहेगा और इसी को लेकर हम सभी निरीक्षण में निकले है. उन्होंने बताया कि पूरे शहरी इलाकों का निगरानी ड्रोन से भी कराई जा रही है और लॉकडाउन को हम सख्ती से पालन कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details