पाकुड़: जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में एक पहाड़िया युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता के बयान पर थाने में पांच अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 363 और 376 डी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
जबरन गाड़ी में बैठाए
पीड़िता की शिकायत के मुताबिक वह गांव स्थित तालाब के पास गई थी और एक बोलेरो से पांच युवक पहुंचे और युवती को जबरन गाड़ी में बैठा लिया. उसे पास में स्थित जंगल ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने युवती को उसके घर के पास छोड़ दिया.
थाने में प्राथमिकी दर्ज
घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. घटना गुरुवार शाम 7.30 बजे की है. घटना के दो दिन बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाना पहुंची और पुलिस पदाधिकारी के समक्ष बयान दर्ज कराया.
ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री को दिखाया गया DPR बदला, अधिकारियों को जानकारी नहीं, जिम्मेवार कौन?
जल्द अपराधी होंगे गिरफ्तार
घटना को लेकर पुलिस निरीक्षक सह थानेदार आरएस दास ने बताया कि पीड़िता के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि घटना की जांच पुलिस कर रही है और जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.