पाकुड़/साहिबगंज: भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ला ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि (MLA Representative of CM) पंकज मिश्रा पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. मुकेश शुक्ला ने नगर थाने में शिकायत की है. हालांकि, पुलिस ने अबतक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है.
मुकेश का आरोप-पंकज ने जान से मारने की दी धमकी
मुकेश ने बताया कि विधायक प्रतिनिधि(MLA Representative of CM) पंकज मिश्रा ने व्हाट्सएप कॉल कर उन्हें सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करने और इसका अंजाम भुगतने की धमकी दी है. कॉल पर यह भी धमकी दी गई कि अगर सरकार को बदनाम किया तो झूठे केस में फंसा देंगे और जान से मार देंगे. प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि अगर 'मुझे या मेरे परिवार को कोई नुकसान पहुंचता है तो इसके लिए सीएम हेमंत सोरेन और उनके प्रतिनिधि पंकज मिश्रा जिम्मेवार होंगे.' प्रदेश उपाध्यक्ष ने पंकज मिश्रा को प्रतिनिधि से हटाने और इसकी जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है. मुकेश ने पंकज मिश्रा पर एफआईआर के लिए थाने में आवेदन दिया है.
यह भी पढ़ें: चक्रवाती तूफान यास के बीच प्राकृतिक नजारा, दशम फॉल की खूबसूरती में लगा चार चांद
पंकज मिश्रा का धमकी देने से इनकार
इस मामले में जब पंकज मिश्रा से उनके फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने धमकी देने से साफ इंकार करते हुए कहा कि 'मुकेश शुक्ला हमारे रिश्तेदार हैं और उन्हें हम क्यों धमकी देंगे.' विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि 'मुकेश शुक्ला से दो बार हमने कॉल कर बातचीत की है. पिछले दो सालों में उन्होंने खुद कई बार कॉल कर बात की है. भाजपा के लोग हमें किसी तरह बदनाम करना चाहते हैं और इसी कारण से बेबुनियाद आरोप लगाते हैं.' पंकज का कहना है कि इस मामले में थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पंकज मिश्रा की तरफ से दिए गए आवेदन में बताया गया कि उन्होंने व्हाट्सएप पर मुकेश शुक्ला ने कॉल किया. मुकेश ने पंकज को गोड्डा सांसद निशिकांत के खिलाफ राजनीतिक भाषण और सोशल मीडिया में नहीं बोलने की धमकी दी. पंकज ने नहीं मानने पर हत्या कराने की धमकी दी. केंद्र सरकार का डर दिखाते हुए सीबीआई जांच कराने और हर महीने रंगदारी देने की बात कही है. ओपी प्रभारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.
कौन हैं पंकज मिश्रा?
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं. साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की खुदकुशी के मामले में भी पंकज मिश्रा का नाम आगे आ रहा है. कुछ लोगों ने हाई कोर्ट में पंकज के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर भी केस दर्ज कराया है. वहीं, दूसरी तरफ एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें एक बिजनेसमैन और एक पूर्व थाना प्रभारी के बीच बातचीत हुई है जिसमें पंकज मिश्रा और बरहरवा एसडीपीओ पीके मिश्रा का नाम आया है.