पाकुड़: राज्य के संथाल परगना में बांग्लादेशियों की घुसपैठ लगातार जारी है और अब तो कोल्हान प्रमंडल में भी घुसपैठ हो रहा है. वोट बैंक की राजनीति के कारण बांग्लादेशी घुसपैठियों को बढ़ावा मिल रहा है. उक्त बातें राजमहल विधानसभा के भाजपा विधायक अनंत ओझा ने कही.
संथाल के बाद कोल्हान में बांग्लादेशी घुसपैठिये जमा रहे अपना डेरा: अनंत ओझा - पाकुड़ न्यूज
विधायक अनंत ओझा ने बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने इसे खतरा बताते हुए, सरकार से इस पर रोक लगाने की मांग की है.
विधायक ने कहा कि बंगलादेशियों की घुसपैठ के कारण जनसंख्या का असंतुलन हो रहा है. दूसरी ओर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों के संचालन का केंद्र बन रहा है. गौ तस्करी धड़ल्ले से हो रही है. विधायक ने कहा कि संथाल के बाद अब तो कोल्हान प्रमंडल में भी घुसपैठ का खेल जारी हो गया है और इसको लेकर हमने सदन में सरकार से मांग की है कि 1951 की जनगणना और 1952 की मतदाता सूची को आधार बनाकर एनआरसी की प्रक्रिया प्रारंभ करे.
बड़े पैमाने पर जनजातीय समाज की बेटियों के साथ शादी कर जल जंगल जमीन और जानवर पर अनैतिक रूप से कब्जा हो रहा है. लगातार उनके साथ घटनाएं घट रही हैं चाहे वो साहिबगंज हो या पाकुड़. विधायक ने कहा कि ऐसा कोई माह नहीं है कि अन्य राज्यों की पुलिस राधानगर, राजमहल थाना क्षेत्र में छापेमारी ना करती हो. ऐसे में राज्य के आंतरिक सुरक्षा पर भी ये बांग्लादेशी घुसपैठिये खतरा बन रहे हैं. विधायक ने कहा कि इन मामलों में सरकार कार्रवाई करने के बजाय गोलमटोल जवाब देकर मौन साध लेती है.
उन्होंने कहा कि एक सुनियोजित तरीके से संथाल परगना के साहिबगंज एवं पाकुड़ जिले को देश विरोधियों का अड्डा बनाया जा रहा है. इस पर सरकार लगाम लगाए नहीं तो आने वाले दिनों में यहां के आदिवासी मूलवासियों को दिक्कत होगी ही साथ ही देश की आंतरिक सुरक्षा पर भी खतरा मंडराने लगेगा.