पाकुड़: जिले के चांदपुर में झारखंड-पश्चिम बंगाल सीमा पर गुरुवार शाम कुछ असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान जमकर तोड़फोड़ और पत्थरबाजी हुई. जिसके बाद दोनों राज्यों की पुलिस मौके पर पहुंची और उपद्रवियों को खदेड़ा.
क्या है पूरा मामला
पश्चिम बंगाल राज्य से सटे पाकुड़ में झारखंड-बंगाल सीमा पर बंगाल के कुछ असामाजिक तत्वों ने गुरुवार को जमकर उत्पात किया. उपद्रवियों ने सीमा से सटे दुकानदारों और आम लोगों पर जमकर पथराव किया और एक झोपड़ी में आग लगा दिया. इधर सूचना मिलने के बाद दोनों राज्यों की पुलिस मौके पर पहुंची और उपद्रवियों को खदेड़कर मामले को काबू में किया. जानकारी के अनुसार पाकुड़-धुलियान मुख्य मार्ग पर झारखंड-बंगाल सीमा के नजदीक चांदपुर गांव में एक चाय की दुकान पर कुझ असमाजिक तत्वों ने झगड़ा किया है. बीते एक जनवरी की शाम बंगाल से आए कुछ लोग एक दुकानदार से झगड़ने लगे. जिसके बाद आसपास के लोगों ने मामले को शांत कर दिया था.
गुरुवार को देर शाम अचानक बंगाल की ओर से दर्जनों उपद्रवी सीमा पर पहुंचकर तोड़फोड़ और पथराव करने लगे. जिसके बाद मामले की सूचना मुफस्सिल थाने को दी गई. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दल बल के साथ सीमा पर पहुंचे और मामले को शांत कराने का प्रयास किया परंतु उपद्रवी पुलिस की एक नहीं सुने. मामले को गंभीर होते देख थाना प्रभारी ने पुलिस के वरीय अधिकारियों को जानकारी दी. जिसके बाद एसपी राजीव रंजन सिंह, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात कुमार, अंचलाधिकारी अतिरिक्त बल के साथ पहुंचे और मामले की जानकारी मुर्शिदाबाद पुलिस को दिया. जब दोनों राज्यों की पुलिस को आते देख उपद्रवी मौके से भाग निकले.
इसे भी पढ़ें- साइबर अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी तेज, पुलिस प्रशासन ने लिया फैसला
इधर घटना को लेकर पुलिस अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं. परंतु थाना प्रभारी संतोष कुमार ने इतना बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को शांत करा लिया है. उन्होंने बताया कि दोषियों को चिन्हित कर उनपर एफआईआर दर्ज किया जाएगा. फिलहाल, मामला शांत है और दोनों राज्यों की पुलिस सीमा पर कैंप की हुई है.