झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ः प्रेमजाल में फंसाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - पाकुड़ में नाबालिग के साथ दुष्कर्म

पाकुड़ में चार बच्चे के पिता ने एक नाबालिग के साथ पहले प्रेम का नाटक कर शादी करने का प्रलोभन देकर उसे अपने साथ ले गया और दो महीने बाद नाबालिग को वापस उसके घर छोड़ दिया. मामले में नाबालिग और उसके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराया है.

molestation with minor in pakur
कांसेप्ट ईमेज

By

Published : Nov 20, 2020, 10:00 AM IST

पाकुड़: चार बच्चे के पिता ने एक नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर पहले उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद उसे घर लाकर छोड़ दिया. पीड़िता ने थाने में प्रेमी के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करायी है. घटना जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक बीते 23 अक्टूबर को सदर प्रखंड के अंजना गांव के मोसिबुल शेख ने पास स्थित एक गांव की 16 वर्षीय युवती को प्रेमजाल में फंसाकर शादी करने का प्रलोभन देकर उसे पश्चिम बंगाल ले गया और 14 नवंबर को युवती को उसके गांव लाकर छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें-विश्व बाल दिवस पर झारखंड विधानसभा भवन नीली रोशनी से जगमग, बच्चों के अधिकारों का किया समर्थन

गांव में पंचायती हुई और जब पंचायती में कोई फैसला नहीं हुआ तो पीड़िता के परिजनों ने मामले की लिखित शिकायत मुफसिल थाने में कर दी. मिली शिकायत पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 180/20 और भारतीय दंड विधान की धारा 366, 376 व 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज किया और नामजद अभियुक्त मोसिबुल शेख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी मुफसिल दिलीप कुमार मल्लिक ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है जबकि अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details