पाकुड़: सदर प्रखंड के ग्रामीण इलाकों को पश्चिम बंगाल से जोड़ने वाली पाली चौक से गगनपहाडी, पोड़ाबगान से पहाड़िया टोला भाया केकलामारी ब्रिज तक सड़क मरम्मती और राजबांध स्कूल से चेंगाडांगा स्कूल तक सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास (laid foundation stone for three roads in Pakur) मंत्री आलमगीर आलम ने किया है. शिलान्यास समारोह में मंत्री ने कहा कि जिले में दो बाइपास सड़क भी बनेगा, जिसपर शीघ्र काम शुरू होने वाला है.
यह भी पढ़ेंःग्रामीण विकास मंत्री के क्षेत्र में सड़क बनी तालाब, ग्रामीण परेशान
मंत्री आलमगीर आलम ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 4 करोड़ 86 लाख रुपये से सड़क निर्माण और मरम्मती कार्य योजना का शिलान्यास किया. शिलान्यास समारोह में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोहर कुमार, सहायकअभियंता अंगद कुमार के साथ साथ कांग्रेस नेता और ग्रामीण मौजूद थे. समारोह के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने लोगों की समस्याओं को सुना और शीघ्र निदान का भरोसा दिया. ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा की सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है. इससे ग्रामीणों के आवागमन बेहतर हो सके. इसके साथ ही गांवों के आर्थिक विकास को गति मिल सके.
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कई जनकल्याणकारी योजनायें चला रही हैं, जिसका लाभ उठाये. उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को हर माह एक निश्चित तिथि को पेंशन का भुगतान किया जाए. इसको लेकर सरकार शीघ्र कदम उठाएगी. मंत्री ने कहा कि पाकुड़ में बाइपास सड़क नहीं होने की वजह से शहरी और ग्रामीण इलाकों के लोगों को काफी परेशानी होती है. आमलोगों की परेशानी को देखते हुए 27 अक्टूबर यानी गुरुवार को मुख्य अभियंता के साथ साथ अन्य अधिकारियो के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में शहरकोल से हिरानंदपुर, शैतानखाना से आंजना चांचकी होते हुए धूलियान रोड के अलावे पुलिस केंद्र से शैतानखाना सड़क निर्माण कराने को लेकर निर्णय लेगें, ताकि शीघ्र काम शुरू हो सके.