झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में 20 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण, 12 लाभुकों को मिला नियुक्ति पत्र - distribution of appointment letters

पाकुड़ में कृषि पशुपालन सहकारिता और ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान 12 से ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र भी दिया गया.

distribution of assets
20 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण

By

Published : Aug 8, 2021, 11:12 AM IST

पाकुड़: शनिवार (7 अगस्त 2021) को रवींद्र नगर भवन में कृषि पशुपालन सहकारिता और ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों, वन एवं प्रधानी पट्टा, धोती साड़ी का वितरण मंत्री आलमगीर आलम ने किया. इस दौरान 12 से ज्यादा लोगों को सरकार की तरफ से नियुक्ति पत्र भी दिया गया.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से मिले सांसद सुनील सोरेन, सड़कों का जाल बिछाने की मांग

परिसंपत्तियों का वितरण

राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री ने परिसंपत्ति वितरण के मौके पर जिले की 752 सखी मंडलों को रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए 13 करोड़ 92 लाख रुपये बैंक लिंकेज राशि और 388 समूहों के लिए 1 करोड़ 86 लाख 18 हजार की परिक्रमी निधि के चेक का भी वितरण किया.

देखें वीडियो

नियुक्ति पत्र का वितरण

कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग में अनुकंपा के आधार पर बहाल कर्मियों के बीच नियुक्ति पत्र का भी वितरण मंत्री आलमगीर आलम ने किया. इस दौरान डीसी वरुण रंजन के अलावे डीडीसी सहित सभी विभागों के पदाधिकारी, सत्ता दल के जिला अध्यक्ष मौजूद थे.

महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर

कार्यक्रम के बाद समारोह को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रही है. मंत्री ने कहा कि समूह से जुड़ी महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है.

राज्य की खुशहाली पहली प्राथमिकता

ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि कृषि पशुपालन, मत्स्य को बढ़ावा देने का काम सरकार कर रही है. मंत्री ने कहा कि राज्य की खुशहाली हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है और इस दिशा में बेहतर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पाकुड़ जिले के 3 लाख 66 हजार 360 लोगों को धोती साड़ी योजना का लाभ दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details