झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंत्री आलमगीर आलम ने अपने विधानसभा क्षेत्र का किया दौरा, सुनी समस्याएं - आलमगीर आलम का पाकुड़ दौरा

मंत्री आलमगीर आलम ने अपने विधानसभा क्षेत्र पाकुड़ का दौरा किया. आलमगीर आलम परिसदन में अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों से रूबरू हुए और क्षेत्र के विकास और लोगों की समस्याओं के निदान को लेकर विचार विमर्श किया.

Minister Alamgir Alam, Pakur Assembly constituency, Alamgir Alam visit Pakur, मंत्री आलमगीर आलम, पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र, आलमगीर आलम का पाकुड़ दौरा
मंत्री आलमगीर आलम

By

Published : Feb 20, 2020, 9:52 PM IST

पाकुड़: राज्य के संसदीय कार्य और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने अपने विधानसभा क्षेत्र पाकुड़ का दौरा किया. मंत्री ने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं और निदान निकालने का आश्वासन दिया.

देखें पूरी खबर

पंचायत प्रतिनिधियों ने की मुलाकात

आलमगीर आलम परिसदन में अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों से रूबरू हुए और क्षेत्र के विकास और लोगों की समस्याओं के निदान को लेकर विचार विमर्श किया. क्षेत्र भ्रमण पर निकले मंत्री आलम से मदरसा के मौलवियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने मुलाकात की और अपनी समस्याओं से संबंधित मांग पत्र भी सौंपा.

ये भी पढ़ें-बाबूलाल की घर वापसी के बाद अब कांग्रेस में भी सुगबुगाहट तेज, बड़े नेताओं के लौटने के आसार

मांग पत्र सौंपा गया

पंचायत प्रतिनिधियों ने मुखिया संघ की अध्यक्ष चित्रलेखा गोंड के नेतृत्व में एक मांग पत्र भी मंत्री आलम को सौंपा. मुखिया संघ ने राज्य के सभी मुखिया को सम्मानजनक मानदेय देने, वित्तीय शक्ति प्रदान करने, 14वें वित्त आयोग की राशि से संचालित योजनाओं की मापी पुस्तिका को बीडीओ की ओर से निर्गत किए जाने की व्यवस्था को खत्म करने, पंचायत भवनों में संचालित प्रज्ञा केंद्रों में आय, जाति, निवास, आधार सहित जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने को लेकर आदेश देने की मांग की.

ये भी पढ़ें-रांची में भी 'कोरोना' का खौफ, मांसाहारी बन रहे शाकाहारी, व्यापारियों का धंधा पड़ा मंदा

मांग जल्द होगी पूरी

मुखिया संघ की ओर से रखी गई मांगों पर मंत्री ने नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. मंत्री आलम ने कहा कि राज्य के कुछ मुखिया का मानदेय बकाया है और जल्द मानदेय मिले इस पर दिशा निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि मुखिया की जायज मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details