झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र से असम भ्रमण का खर्च किस माफिया ने किया था, भाजपा करे खुलासा फिर पूछे सवाल: आलमगीर - पाकुड़ सर्किट हाउस

झारखंड बीजेपी ने महागठबंधन के विधायकों के रायपुर ट्रिप पर सवाल किया तो इसका आलमगीर आलम ने कहा महाराष्ट्र विधायकों के भ्रणम का खर्च (Expenses for travel of Maharashtra MLAs) किस माफिया ने किया. बीजेपी पहले इसका खुलासा करें. इसके बाद सवाल पूछे तो जवाब देंगे.

Minister Alamgir Alam
महाराष्ट्र से असम भ्रमण का खर्च किस माफिया ने किया था

By

Published : Sep 10, 2022, 4:13 PM IST

पाकुड़: झारखंड बीजेपी ने महागठबंधन विधायकों के रायपुर भ्रमण को लेकर खर्च का ब्यौरा मांगा है. बीजेपी के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि महाराष्ट्र के विधायकों को पहले सूरत और फिर असम भ्रमण कराया गया. महाराष्ट्र विधायकों के भ्रमण का खर्च (Expenses for travel of Maharashtra MLAs) किस माफिया ने किया था. इसका खुलासा बीजेपी करें और फिर सवाल करें तो जवाब देंगे.

यह भी पढ़ेंःकिसके पैसे पर मौज मस्ती कर रही सरकार: दीपक प्रकाश

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि महाराष्ट्र से असम विधायकों को लेकर गए थे. बीजेपी पहले उसका खुलासा करें फिर विपक्षी पार्टियों से सवाल करें. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के विधायकों को भारतीय जनता पार्टी के नेताओ द्वारा असम ले जाया गया और वहां पांच-सात दिन नही बल्कि एक माह तक रहा. इस दौरान हुए खर्च का हिसाब कौन देगा. उन्होंने बीजेपी से पूछा कि असम में हुए खर्च क्या पत्थर माफियाओं ने किया था या फिर कोई माफिया खर्च किया था. इसका खुलासा करने के बाद हम जवाब देंगे.

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम

आलमगीर आलम शनिवार को पाकुड़ सर्किट हाउस में अधिकारियो के साथ बैठक की. बैठक में विकास और जन कल्याणकारी योजनाओ की समीक्षा की. इसके बाद कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्या सुना. मंत्री ने आश्वासन दिया कि शीघ्र एक-एक समस्या का निदान किया जाएगा.

बता दें कि महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना के बागी विधायकों का एक दल एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में गुवाहाटी में डटे रहे थे. इससे पहले वे सूरत में इकट्ठा हुए थे. इसी ट्रिप पर झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने बीजेपी से जानना चाहा कि गुवाहाटी और सूरत में होटलों के बिलों का भुगतान किसने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details