झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भड़काऊ भाषण से बिगड़ रहा माहौल, दोषियों को नहीं बख्शा जाएगाः आलमगीर आलम - झारखंड न्यूज

रांची हिंसा पर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि भड़काऊ बयान की वजह से झारखंड का माहौल खराब हुआ और हिंसा हुई है. रांची में माहौल बिगाड़ने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Minister Alamgir Alam
भड़काऊ भाषण से बिगड़ा है माहौल

By

Published : Jun 14, 2022, 4:59 PM IST

पाकुड़: रांची में नूपुर शर्मा के दिये गए बयान के बाद हिंसा भड़क गई. ऐसी परिस्थिति दोबारा उत्पन्न ना हो. इसे लेकर शासन और प्रशासन अलर्ट है. राजधानी में माहौल बिगाड़ने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई का आदेश मुख्यमंत्री ने दिया है. इसकी जानकारी ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में दी.

यह भी पढ़ेंःरांची हिंसाः हिंदपीढ़ी इलाके में रात भर होती रही धार्मिक नारेबाजी, दहशत में रहे लोग

आलमगीर आलम ने कहा कि केंद्री की मोदी सरकार ने महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ा दिया है. बीजेपी महंगाई को नियंत्रित करने, युवाओं को रोजगार मुहैया कराने और सबका साथ सबका विकास का वादा कर सत्ता में आई, लेकिन मोदी सरकार ने देश की जनता को धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि 8 साल पहले जब कांग्रेस की सरकार थी, तब डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, खाद्यान्न सामग्रियों की कीमत काफी कम थी. लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में इन सामानों के दाम दोगुने हो गए हैं.

देखें पूरी खबर

मंत्री ने कहा कि आज देश में सबसे ज्यादा परेशान युवा हैं. इन युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. वहीं, रोजगार कर रहे लोगों को बेरोजगार बना दिया गया है. सबका साथ सबका विकास का नारा भी फेल है. उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर यूपी में लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. पाकुड़ जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलास्तरीय नव संकल्प कार्यशाला आयोजित की गई. इस कार्यशाला में उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन की भावना और बलिदान को घर-घर तक पहुंचाना है. इसको लेकर पंचायत स्तर पर पदयात्रा निकाली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details