पाकुड़ :जिले के सदर प्रखंड के फरसा विद्युत सब स्टेशन की आधारशिला राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने बुधवार को रखी. मौके पर अधीक्षण अभियंता नत्थन रजक, कार्यपालक अभियंता सत्यनारायण पातर सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
Pakur News: पाकुड़ में विद्युत सब-स्टेशन निर्माण का मंत्री आलमगीर आलम ने किया शिलान्यास, कहा- 10 हजार उपभोक्ता होंगे लाभांवित - पाकुड़ में बिजली की समस्या
झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने पाकुड़ में विद्युत सब-स्टेशन निर्माण का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सब-स्टेशन के निर्माण से हजारों लोगों को फायदा मिलेगा.
जिले के 10 हजार उपभोक्ताओं को होगा फायदाःइस मौके पर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि ग्रामीणों को नियमित बिजली मुहैया कराने के साथ ही लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने में फरसा विद्युत सब स्टेशन मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण हमेशा अनियमित बिजली आपूर्ति की शिकायत करते थे, लेकिन फरसा सब स्टेशन के बनने से लगभग 10 हजार उपभोक्ताओं को नियमित बिजली मिलेगी.
सब-स्टेशन से दो दर्जन से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति की जाएगीः वहीं इस मौक पर कार्यपालक अभियंता सत्यनारायण पातर ने बताया कि फरसा विद्युत सब स्टेशन में पांच एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे. फरसा विद्युत सब स्टेशन के चालू होने से फरसा, सहबाजपुर, भवानीपुर, लखनपुर, झिकरहट्टी, सीतापहाड़ी, उदयनारायणपुर सहित दो दर्जन गांवों के लोगों को बिजली की आपूर्ति की जाएगी.
नौ से 12 माह के अंदर होगा निर्माण कार्य पूराः इस मौके पर अधीक्षण अभियंता नत्थन रजक ने बताया कि एडीपी योजना अंतर्गत इस विद्युत पावर सब स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा. नौ से 12 माह के अंदर कार्य पूर्ण कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस सब स्टेशन का निर्माण हो जाने से दर्जनों गांवों के 10 हजार से ज्यादा विद्युत उपभोक्तओं को लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी. साथ ही पावर कट की समस्या भी दूर होगी.