पाकुड़: झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने बुधवार को पाकुड़ सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में पदाधिकारियों और कर्मियों के लिए 5 करोड़, 73 लाख रुपए की राशि से बनने वाले भवन का शिलान्यास किया. इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं के बीच किट का भी वितरण किया. उन्होंने परिसदन में अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी और उसका निदान निकालने का निर्देश विभागीय पदाधिकारियों को दिया.
पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की प्रगति की जानकारी लीः साथ ही ग्रामीण विकास मंत्री ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की और चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने पदाधिकारियों को लोगों की समस्या का त्वरित गति से निष्पादित करने का निर्देश दिया. मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सर्वांगीण विकास हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है. मंत्री ने कहा कि गरीबों, पिछड़ों को अबुआ आवास मुहैया कराने का काम सरकार करेगी.
कमीशनखोरी नहीं करेंगे बर्दाश्तः जिले में ठेकेदारों द्वारा पीसी पगड़ी उठाए जाने के मामले में मंत्री ने कहा कि कमीशनखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा पहली बार ऐसी शिकायत मिली है और इसपर कड़ा रूख अख्तियार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चाहे कर्मी हो या अधिकारी कमीशनखोरी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा भोगनाडीह होकर गुजरेः राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि यात्रा पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रास्ते आनी है और झारखंड में पाकुड़ या साहिबगंज के रास्ते प्रवेश करना है. अभी फिलहाल इसका रूट चार्ट नहीं मिला है. मंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि न्याय यात्रा भोगनाडीह होकर गुजरे, ताकि शहीद स्थल में शहीदों को भी नमन किया जा सके.