पाकुड़: झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने लोक आस्था के महापर्व छठ के मौके पर जिलेवासियों को बड़ी सौगात दी. ग्रामीण विकास मंत्री ने सैकड़ों लाभुकों के बीच परिसंपत्ति और दर्जनों युवक-युवतियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया. मंत्री ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना के तहत वाटर एटीएम का उद्घाटन किया. साथ ही जिले के तोड़ाई नदी से होने वाले कटाव से बचाव को लेकर 92 लाख रुपये की राशि की योजना का ऑनलाइन शिलान्यास भी किया.
इसे भी पढे़ं: सब्जी विक्रेताओं को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी सौगात, महापौर बोलीं- काम पूरा किए बिना नहीं लेंगे हैंड ओवर
जिला प्रशासन द्वारा रविंद्र नगर भवन में आयोजित परिसंपत्ति और नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के मौके पर लाभुकों के बीच कंबल, पीएम और अंबेडकर आवास योजना के लाभुकों के बीच चयन पत्र, सेविकाओं के बीच रसोई गैस और मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, रोजगार सृजन योजना, फूलो झानो आशीर्वाद योजना, चास हाट योजना के तहत ऋण राशि और प्रधानों के बीच प्रधान पट्टा का वितरण किया गया. ग्रामीण विकास मंत्री ने कोविड संक्रमण काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एएनएम को भी सम्मानित किया.
15 नवंबर से सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम की शुरुआत