पाकुड़: लंबे अरसे के बाद पाकुड़ सदर अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा सस्ते दर पर मिल पाएगी. इसको लेकर मंगलवार को मंत्री आलमगीर आलम ने सदर अस्पताल में खोले गए अल्ट्रासाउंड इकाई का विधिवत उद्घाटन किया.
मंत्री आलमगीर आलम ने सदर अस्पताल में डिजिटल अल्ट्रासाउंड यूनिट का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह के मौके पर उन्होंने कहा कि लोगों को स्वास्थ सुविधाओं का लाभ मिल सके, चिकित्सकों की समस्या से मुक्ति मिले और सदर अस्पताल में हर तरह की सुविधा मिले, इसके लिए सरकार प्रयासरत है. चिकित्सकों की कमी के अलावा संसाधनों का अभाव पाकुड़ सदर अस्पताल सालों से झेल रहा है. मंत्री ने कहा कि गठबंधन सरकार में मरीजों को स्वास्थ सुविधाएं मुहैया कराने और सुखी झारखंड-स्वस्थ झारखंड की परिकल्पना को साकार करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है.