झारखंड

jharkhand

मंत्री आलमगीर ने किया अल्ट्रासाउंड यूनिट का उद्घाटन, गर्भवती महिलाओं को मिलेगी निशुल्क सेवा

By

Published : Jan 21, 2020, 7:25 PM IST

पाकुड़ विधायक और हेमंत सरकार में मंत्री आलमगीर आलम ने मंगलवार को पाकुड़ सदर अस्पताल में डिजिटल अल्ट्रासाउंड यूनिट का उद्घाटन किया. लंबे अरसे के बाद पाकुड़ सदर अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा सस्ते दर पर मिलेगी. वहीं, गर्भवती महिलाओं के लिए यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त होगी.

Minister Alamgir alam inaugurated ultrasound unit in pakur sadar hospital
आलमगीर आलम

पाकुड़: लंबे अरसे के बाद पाकुड़ सदर अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा सस्ते दर पर मिल पाएगी. इसको लेकर मंगलवार को मंत्री आलमगीर आलम ने सदर अस्पताल में खोले गए अल्ट्रासाउंड इकाई का विधिवत उद्घाटन किया.

देखें पूरी खबर

मंत्री आलमगीर आलम ने सदर अस्पताल में डिजिटल अल्ट्रासाउंड यूनिट का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह के मौके पर उन्होंने कहा कि लोगों को स्वास्थ सुविधाओं का लाभ मिल सके, चिकित्सकों की समस्या से मुक्ति मिले और सदर अस्पताल में हर तरह की सुविधा मिले, इसके लिए सरकार प्रयासरत है. चिकित्सकों की कमी के अलावा संसाधनों का अभाव पाकुड़ सदर अस्पताल सालों से झेल रहा है. मंत्री ने कहा कि गठबंधन सरकार में मरीजों को स्वास्थ सुविधाएं मुहैया कराने और सुखी झारखंड-स्वस्थ झारखंड की परिकल्पना को साकार करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है.

इसे भी पढ़ें- नौवीं की वार्षिक परीक्षा आज से शुरू, 4.22 परीक्षार्थी दे रहे हैं एग्जाम

गर्भवती महिलाओं को मिलेगी निशुल्क जांच सुविधा

बता दें कि सदर अस्पताल बनने के सालों बाद तक यहां अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं थी. अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिलाओं को उठानी पड़ती थी, उन्हें इलाज के लिए निकटवर्ती निजी नर्सिंग होम के लिए पश्चिम बंगाल जाकर अल्ट्रासाउंड कराना पड़ता था. इसके लिए उन्हें अतिरिक्त खर्च करने के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक परेशानी भी उठानी पड़ती थी. मंत्री आलमगीर आलम के अल्ट्रासाउंड इकाई उद्घाटन करने के बाद सदर अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने वाले मरीजों को इसकी सेवा लेने के लिए 323 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि गर्भवती महिलाओं के लिए यह सुविधा बिल्कुल निशुल्क होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details