पाकुड़:झारखंड गठन के 23 साल बाद यह पहला मौका है जब राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड आगमन हो रहा है. हमें इस बात की खुशी है और यह उम्मीद भी है कि केंद्र प्रायोजित योजनाओं की राशि, बकाया जीएसटी का भुगतान और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के लिए स्वीकृति सौगात के रूप में पीएम प्रदेशवासियों को जरूर देंगे. यह बातें राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने परिसदन में मीडियाकर्मियों से कही.
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का बयानः कहा- पीएम मोदी का झारखंड में स्वागत, पर लोगों को उनसे कई सौगात मिलने की उम्मीद - पीएम मोदी के आगमन कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा
झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने पीएम के दौरे को लेकर मीडिया से बातचीत की. इस क्रम में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के आगमन को लेकर राज्यवासियों में उम्मीद है कि पीएम झारखंड को कई सौगात देकर जाएंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड को आशा के अनुरूप केंद्र प्रायोजित योजनाएं नहीं मिली रही हैं. Jharkhandi expecting many gifts from PM Modi.
Published : Nov 13, 2023, 8:58 PM IST
राज्यवासियों को उम्मीद पीएम को झारखंड को देंगे सौगातःझारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि यह राज्यवासियों के लिए सौभाग्य की बात है कि 15 नवंबर को झारखंड में प्रधानमंत्री का आगमन हो रहा है और इस अवसर पर कई कार्यक्रम भी हो रहे हैं. ऐसे में राज्यवासियों में यह उम्मीद जगी है कि पीएम मोदी झारखंड को कुछ सौगात देकर जाएंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र प्रायोजित योजनाएं झारखंड को आशा के अनुरूप नहीं मिल रही हैं. उम्मीद है कि योजनाएं सौगात के रूप में झारखंड को मिलेगी. साथ ही करोड़ों रुपए बकाया जीएसटी भी जरूर मिलेगा. ग्रामीण विकास मंत्री सह कांग्रेस विधायक दल के नेता ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री 15 नवंबर को अपने झारखंड के दौरे के दौरान बिना सौगात दिए चले गए तो राज्यवासियों का मनोबल टूट जाएगा.
सरकार पीएम के कार्यक्रम को लेकर इंतजाम में जुटीःउन्होंने कहा कि झारखंड सरकार पीएम मोदी के आगमन कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा सहित सारे इंतजाम कर रही है. ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि राज्य का हक केंद्र से मिले यही उम्मीद बतौर मंत्री हम भी कर रहे हैं.