पाकुड़ : ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने मनीरामपुर दिघी पटाल के पास 2 करोड़ 55 लाख से बनने वाले पुल का शिलान्यास (Minister Alamgir Alam foundation stone of bridge) किया है. शिलान्यास के बाद मंत्री ने ग्रामीणों की समस्या सुनी और समाधान निकालने का आश्वासन दिया.
यह भी पढ़ें:ईडी की कार्रवाई से सरकार को कोई खतरा नहीं, लेकिन होता है डिप्रेशन: आलमगीर आलम
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि हमने जो वादा किया था, उसे पूरा किया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि जिस क्षेत्र में आवागमन का दिक्कत है. वैसे इलाकों को चिन्हित कर सड़क और पुल का निर्माण कराया जा रहा है, लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं हो. इसके साथ ही यहां के किसान अपने उत्पादित फसलों को बाजार तक आसानी से ले जा सके.
मंत्री ने कहा कि किसानों के लिए कशिला गांव के पास शीतगृह का निर्माण कराया गया है, जिसका उद्घाटन अगले माह होगा. उन्होंने कहा कि नया अंजना से पृथ्वीनगर के बीच लोगों को आने जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी. इस परेशानी को देखते हुए पुल निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस पुल का निर्माण होने से सदर प्रखंड के मनीरापुर, गंधाईपुर, भवानीपुर, चांचकी, पृथ्वीनगर, अंजना, जयकिष्टोपुर, नवादा, इशाकपुर, रहशपुर, इलामी, तारानगर सहित कई अन्य गांवो के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. मंत्री ने कहा कि मनीरामपुर गांव के ग्रामीणों ने खेल के लिए स्टेडियम और दिघी तालाब का सौदर्यीकरण का मांग किया है. आने वाले समय में इसका निर्माण कराया जायेगा.
मंत्री ने कहा कि पाकुड़ सदर प्रखंड के सैकड़ों गांव में जलजमाव के कारण किसान खेती नहीं कर पा रहे है और इस समस्या का निदान कैसे हो. इसपर विचार विमर्श किया जा रहा है. जल्द ही जलजमाव की समस्या को खत्म किया जायेगा, ताकि यहां के किसान समय पर खेती कार्य कर सके. मंत्री ने कहा कि पाकुड़ सदर प्रखंड के किसानों को अब जुट बेचने के लिए पश्चिम बंगाल नहीं जाना पड़ेगा. इन किसानों के लिए पाकुड़ में ही जुट मील खोला जायेगा.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष की सूची जारी होने के बाद पार्टी के नेताओं और कार्यकर्त्ताओ ने पार्टी के खिलाफ उठाये गए आवाज और अनुशासन कमिटी की बुलायी गयी बैठक को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक समुंद्र की तरह है. झारखंड में जिलाध्यक्षों की सूची जारी होने के बाद कार्यकर्त्ताओं द्वारा उठाये गए सवाल से साफ हो गया है कि पार्टी का क्रेज बढ़ा है. इसलिए स्थान पाने के लिए मार कर रहे है. विवाद की कोई बात नहीं है. ये परिवार का मामला है.