झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में नियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर जीएम ने की बैठक, शत-प्रतिशत राजस्व वसूली करने का दिया निर्देश - पाकुड़ में विद्युत वितरण निगम की बैठक

पाकुड़ में विद्युत आपूर्ती को लेकर बैठक का आयोजन किया गया है. जहां संथाल परगना प्रमंडल के विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता ने राजस्व की शत-प्रतिशत वसूली का निर्देश दिया है.

Meeting on regular power supply in pakur
जीएम ने की बैठक

By

Published : Jan 13, 2020, 11:27 AM IST

पाकुड़: शहरी और ग्रामीण इलाकों में नियमित विद्युत आपूर्ति करने और राजस्व शत-प्रतिशत वसूली को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. जहां विद्युत की आधारभूत संरचना को विकसित करने को लेकर संथाल परगना प्रमंडल के विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता हरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई.

देखें पूरी खबर

परिसदन स्थित सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में पाकुड़ और साहिबगंज जिले के विद्युत विभाग के कार्यपालक, सहायक और कनीय अभियंता के अलावे आधारभूत संरचना विकसित करने में लगे संवेदकों को ने हिस्सा लिया. बैठक में महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता ने दोनों जिलों के अभियंताओं को खासकर राजस्व वसूली को लेकर उत्पन्न समस्याओं की जानकारी ली और शत-प्रतिशत राजस्व वसूली करने का निर्देश दिया. बैठक में मौजूद अभियंताओं को ट्रांसफार्मर विद्युत तार खंबा आदि को लेकर विद्युत आपूर्ति बाधित न हो इस पर ध्यान देने का निर्देश भी दिया गया.

ये भी पढ़ें-पलामू: 5 नक्सली गिरफ्तार, दो बाइक और संगठन का पर्चा बरामद

मुख्य अभियंता ने कहा कि आधारभूत संरचना विकसित करने का काम मार्च माह तक पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली संतोषजनक नहीं है और इसके लक्ष्य शत-प्रतिशत हासिल करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि नियमित विद्युत आपूर्ति हो इसके लिए विभाग संवेदनशील है. उन्होंने उपभोक्ताओं से बिजली विपत्र का भुगतान समय पर करने की भी अपील भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details