गिरिडीह/पाकुड़ः मुहर्रम नजदीक आते ही पुलिस-प्रशासन और समितियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर जगह-जगह शांति समिति की बैठक हो रही है और कोरोना संकट के दौरान मुहर्रम मनाने की रूपरेखा तय की जा रही है. साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने की तैयारी की जा रही है. इस कड़ी में मंगलवार को गिरिडीह और पाकुड़ जिलों में शांति समिति की बैठक हुई और सादगी से घरों में मुहर्रम मनाने का फैसला लिया गया. इस बार मुहर्रम पर ना डीजे बजेगा और ना ही अखाड़े निकलेंगे. पाकुड़ में कम लोगों के साथ ताजिया निकाला जाएगा.
गिरिडीह के बगोदर थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसमें बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, सीओ आशुतोष कुमार ओझा, थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह की मौजूदगी में दोनों समुदाय के लोगों ने मुहर्रम पर शांति बनाए रखने पर जोर दिया. इसके अलावा मुहर्रम पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने पर सहमति बनी.
ये भी पढ़ें-मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक, ताजिया और अखाड़ा नहीं निकालने का निर्णय
अखाड़ा निकालने की अनुमति नहीं
बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना काल में मुहर्रम पर सोशल डिस्टेंसिंग और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की जिम्मेदारी मुस्लिम समुदाय के लोगों पर है. समुदाय के अगुवा इसके लिए प्रयास करें. इसके अलावा कहा कि वे अपने घरों पर ही मुहर्रम मनाएं. उन्होंने कहा कि इस मौके पर किसी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जाएगा और ना ही डीजे बजाया जाएगा. मुहर्रम को लेकर सड़कों पर किसी तरह का अखाड़ा नहीं निकालने दिया जाएगा. बैठक में प्रशिक्षु एसआई अक्षय कुमार, संतोष कुमार मोर्य आदि मौजूद रहे.
पाकुड़ में ताजिया निकालने में शामिल लोग लगाएंगे मास्क, रखेंगे सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल