झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शांति समिति की बैठकः गिरिडीह में घरों में मनेगा मुहर्रम, पाकुड़ में कम लोगों के साथ निकलेगा ताजिया

प्रदेश में मुहर्रम को लेकर प्रशासन और आयोजन समितियों ने तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को पाकुड़ और गिरिडीह में शांति समिति की बैठक हुई. यहां घरों में मुहर्रम मनाने और कम लोगों के साथ ताजिया निकालने पर सहमति बनी. इस दौरान डीजे नहीं बजाने का भी निर्णय लिया गया. समितियों की भी जिम्मेदारी तय की गई.

meeting of peace comitee in giridih for muharram
गिरिडीह के बगोदर थाना परिसर में मंगलवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई

By

Published : Aug 25, 2020, 7:43 PM IST

गिरिडीह/पाकुड़ः मुहर्रम नजदीक आते ही पुलिस-प्रशासन और समितियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर जगह-जगह शांति समिति की बैठक हो रही है और कोरोना संकट के दौरान मुहर्रम मनाने की रूपरेखा तय की जा रही है. साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने की तैयारी की जा रही है. इस कड़ी में मंगलवार को गिरिडीह और पाकुड़ जिलों में शांति समिति की बैठक हुई और सादगी से घरों में मुहर्रम मनाने का फैसला लिया गया. इस बार मुहर्रम पर ना डीजे बजेगा और ना ही अखाड़े निकलेंगे. पाकुड़ में कम लोगों के साथ ताजिया निकाला जाएगा.

पाकुड़ के नगर थाने में मंगलवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई

गिरिडीह के बगोदर थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसमें बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, सीओ आशुतोष कुमार ओझा, थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह की मौजूदगी में दोनों समुदाय के लोगों ने मुहर्रम पर शांति बनाए रखने पर जोर दिया. इसके अलावा मुहर्रम पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने पर सहमति बनी.

ये भी पढ़ें-मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक, ताजिया और अखाड़ा नहीं निकालने का निर्णय

अखाड़ा निकालने की अनुमति नहीं

बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना काल में मुहर्रम पर सोशल डिस्टेंसिंग और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की जिम्मेदारी मुस्लिम समुदाय के लोगों पर है. समुदाय के अगुवा इसके लिए प्रयास करें. इसके अलावा कहा कि वे अपने घरों पर ही मुहर्रम मनाएं. उन्होंने कहा कि इस मौके पर किसी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जाएगा और ना ही डीजे बजाया जाएगा. मुहर्रम को लेकर सड़कों पर किसी तरह का अखाड़ा नहीं निकालने दिया जाएगा. बैठक में प्रशिक्षु एसआई अक्षय कुमार, संतोष कुमार मोर्य आदि मौजूद रहे.

पाकुड़ में ताजिया निकालने में शामिल लोग लगाएंगे मास्क, रखेंगे सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल

पाकुड़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर इस बार मुहर्रम कमिटी अखाड़ा नहीं निकालेगी. नगर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक में इसका फैसला लिया गया. कमिटी के अध्यक्ष तनवीर हाजी ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. इसमें माह के अंत में मुहर्रम पर निकाले जाने वाले ताजिया जुलूस और अखाड़ा को लेकर चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें-रांची पुलिस बना रही अपराधियों की नई कुंडली, चेन स्नैचर से लेकर गैंगस्टर तक होंगे शामिल

कमिटी की जिम्मेदारी तय

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कम संख्या में लोग ताजिया को लाकर रखेंगे और बाद में सारी परंपरा निभाने के बाद अपने-अपने घर चले जाएंगे. इस दौरान किसी प्रकार मजमा नहीं लगाया जाएगा. साथ ही लोग मास्क का उपयोग करेंगे. यदि किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो इसके लिए कमिटी जिम्मेदार होगी.

फोर्स की होगी तैनाती

एसडीओ प्रभात कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए मुहर्रम अखाड़ा जुलूस नहीं निकाला जाएगा. एसडीओ ने बताया कि मुहर्रम को देखते हुए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की जाएगी और विशेष ध्यान रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details