झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डीडीसी साहब देते हैं गाली! कैसे करें हम कर्मचारी काम - कर्मचारी संघ

पाकुड़ झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की आपात बैठक में कर्मचारियों को डीडीसी द्वारा की गई गाली गलौज और अभद्र व्यवहार का मामला गर्म रहा. कर्मचारियों ने इसकी शिकायत उपायुक्त से की है और कार्रवाई की मांग भी की है. उन्होंने कहा कि जब पदाधिकारी ही कर्मचारियों के साथ गाली गलौज और दुर्व्यवहार करेंगे तो कामकाज कैसे होगा.

अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की बैठक

By

Published : Mar 10, 2019, 10:36 AM IST

पाकुड़: झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की आपात बैठक में कर्मचारियों को डीडीसी द्वारा की गई गाली गलौज और अभद्र व्यवहार का मामला छाया रहा. संघ की आपात बैठक में कर्मचारियों ने कहा कि डीडीसी साहब गाली गलौज करते हैं, तो ऐसे में कैसे करेंगे काम.

अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की बैठक

डीडीसी पर आरोप

बता दें कि संघ की आपात बैठक जिला नजारत में प्रतिनियुक्त नाजीर मदन प्रसाद द्वारा की गई लिखित शिकायत को लेकर बुलाई गई थी. बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष रामविलास यादव ने किया. बैठक में मौजूद कर्मचारियों ने एक स्वर में कहा कि जब पदाधिकारी ही कर्मचारियों के साथ गाली गलौज और दुर्व्यवहार करेंगे तो कामकाज कैसे होगा.

आंदोलन की चेतावनी
वहीं, सर्वसम्मति से डीडीसी द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की निंदा की गई और निर्णय लिया गया कि प्रस्ताव पारित कर डीसी, मुख्यमंत्री और संघ के राज्य अध्यक्ष को भेजी जाएगी. यदि ऐसा दोबारा हुआ तो आंदोलन भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक पर रखा बम, स्टेशन मास्टर को किया अगवा, एक घंटे बाद किया रिहा

'आरोप बेबुनियाद'
पीड़ित नाजीर मदन प्रसाद ने बताया कि नजारत उपसमाहर्ता ने कहा वो डीडीसी आवास जाकर उनसे मिलें. उनके कहने पर डीडीसी आवास गया. उन्होंने बताया कि जैसे ही वो उनके आवास पर पहुंचे, डीडीसी द्वारा गाली गलौज की गई और दुव्यवहार भी किया गया. वहीं डीडीसी ने कहा कि ये आरोप बेबुनियाद है, अगर इसमें सच्चाई है तो सबूत दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details