पाकुड़:फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की सफलता को लेकर समाहरणालय में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता डीसी कुलदीप चौधरी ने किया. बैठक में जिले के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के अलावा निर्वाचन और सहायक निर्वाचन अधिकारी, पदाधिकारी, सुपरवाइजर ने हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें-झारखंड में अगले साल हो सकता है अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव, दलाई लामा भी होंगे आमंत्रित
बैठक में फोटोयुक्त मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर मतदाता सूची प्रकाशन 16 नवंबर को किए जाने और 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक आपत्ति और दावा दाखिल करने की जानकारी दी गयी. डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप चौधरी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को लेकर चलने वाली गतिविधियों की जानकारी दी और उनसे सहयोग की अपील की.
बैठक में पाकुड़, महेशपुर और लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची, सहायक पदाधिकारियों के अलावा भारतीय जनता पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, राजद, लोजपा सहित कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. डीसी ने अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता के साथ विशेष पुनरीक्षण कार्य करने का निर्देश दिया.
डीसी ने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम पूरे जिले में बुथवार चलाया जाएगा. बैठक में एसडीओ प्रभात कुमार, तीनों विधानसभा क्षेत्र के बीडीओ सहित कई अधिकारी मौजूद थे.