झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ः मानदेय और यात्रा भत्ता नहीं मिलने से नाराज जिप सदस्यों ने बैठक का किया बहिष्कार - पाकुड में जिला परिषदों ने बैठक का बहिष्कार किया

पाकुड़ के सूचना भवन में आयोजित जैव विविधता प्रबंधन समिति की बैठक का जिला परिषद के सदस्यों ने बहिष्कार कर दिया. सदस्यों के बहिष्कार कर देने के कारण सूचना भवन के सभागार में कुर्सियां खाली रही.

पाकुड़ः मानदेय और यात्रा भत्ता नहीं मिलने से नाराज जिप सदस्यों ने बैठक का किया बहिष्कार
जिला परिषद के सदस्यों

By

Published : Jan 24, 2020, 5:12 PM IST

पाकुड़: अपनी उपेक्षा से आजीज होकर शुक्रवार को सूचना भवन में आयोजित जैव विविधता प्रबंधन समिति की बैठक का जिला परिषद सदस्यों ने बहिष्कार कर दिया. सदस्यों के बहिष्कार किए जाने के कारण ना तो बैठक हो पाई और न ही जैव विविधता प्रबंधन समिति का गठन ही हो पाया.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- बिहार की इस टीचर ने उंगली को बनाया कैलकुलेटर, मुरीद हुए शाहरुख खान

बैठक बहिष्कार करने के बाद सदस्य देवीलाल मुर्मू ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चार साल बीत गए और इस दौरान जिला परिषद की जितनी भी बैठकें हुई सदस्यों को न तो मानदेय मिला और न ही यात्रा भत्ता. उन्होंने बताया कि सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्र में काम करने के लिए योजना तक भी नहीं मिली. मुर्मू ने बताया कि साढ़े ग्यारह बजे बैठक होनी थी परंतु न तो अध्यक्ष उपाध्यक्ष और न ही डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी पहुंचे. ऐसे में बैठक का औचित्य क्या रह जाता है? सदस्यों के बहिष्कार कर देने के कारण बैठक स्थल सूचना भवन के सभागार में कुर्सियां खाली रही. जिला पंचायती राज पदाधिकारी और कुछ अधिकारी सदस्यों सहित अध्यक्ष उपाध्यक्ष का इंतजार कर रहे परंतु कोई भी बैठक स्थल नहीं पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details