झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़: विवाहित महिला ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - पाकुड़ में आत्महत्या की खबरें

पाकुड़ में भगतटोला मुहल्ले में लक्ष्मी देवी ने अपनी ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस जांच में जुटी है.

महिला ने की आत्महत्या
महिला ने की आत्महत्या

By

Published : Mar 16, 2021, 5:05 PM IST

पाकुड़: जिले के पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय स्थित भगतटोला मुहल्ले में एक विवाहित महिला ने अपनी ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को जप्त कर पोस्टमाटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय लक्ष्मी देवी ने अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी मृतका के भाई ने पाकुड़िया थाने को दी

यह भी पढ़ेंःचतरा में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 7 शक्तिशाली सीरीज लैंडमाइंस बरामद

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चंदन कुमार सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतारा. थाना प्रभारी ने बताया कि महिला लक्ष्मी देवी ने किस कारण से आत्महत्या की है इसकी जांच पुलिस कर रही है.

उन्होंने बताया कि मृतका के भाई या उसके ससुरालवालों की ओर से अब तक कोई बयान दर्ज नही कराया है. उन्होंने बताया कि ये आत्महत्या है या हत्या पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है और पोस्टमाटम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details