पाकुड़: इस बार हुए विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने अलग इतिहास रचा है. पाकुड़, महेशपुर और लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के झाविमो, टीएमसी, लोजपा, जदयू, सीपीआईएम, जनता पार्टी और शिवसेना सहित 27 प्रत्याशी अपनी जमानत तक बचा नहीं पाए.
पाकुड़ में 8 प्रत्याशियों की जमानत जब्त
पाकुड़ विधानसभा के 2 लाख 45 हजार 369 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था और जमानत बचाने के लिए प्रत्याशियों को कुल मतों में से 6 फीसदी के हिसाब से 14 हजार 722 मत लाने थे. मतों की गिनती में कांग्रेस के आलमगीर आलम 1 लाख 27 हजार 432 और भाजपा के वेणी प्रसाद गुप्ता 62 हजार 501 ने मत हासिल किया. पाकुड़ सीट पर भाजपा के वेणी प्रसाद गुप्ता को छोड़कर बाकी 8 प्रत्याशी जमानत तक नहीं बचा पाए.
ये भी पढ़ें-चतरा में नक्सलियों का आतंक, स्टोन माइंस में लगे वाहनों को किया आग के हवाले
टीएमसी के असराफुल शेख को 1871, सीपीआईएम के मोहम्मद इकबाल को 3376, झाविमो के कमरुद्दीन अंसारी को 1860, जनता पार्टी के पंचानंद ठाकुर को 1231, फारवर्ड ब्लॉक के श्याम चंद मंडल को 568, लोजपा के साकिर अहमद को 686, शिवसेना के सुरजी देवी को 1077 और निर्दलीय एडवर्ड सोरेन को 3069 वोट मिले.
लिट्टीपाड़ा में 9 प्रत्याशियों की जमानत जब्त
लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 44 हजार 175 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. कुल पड़े मत की 6 फीसदी यानी 8 हजार 650 मत लाने वाले प्रत्याशियों की जमानत बचती. यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा के दिनेश विलियम मरांडी 66 हजार 663 और भाजपा के दानियल किस्कू को 52 हजार 765 मत हासिल हुआ. भाजपा प्रत्याशी को छोड़कर 9 प्रत्याशियों की जमानत नहीं बच पाई.
उनमें सीपीआईएम के देवेंद्र देहरी 5244, झाविमो के रसका हेम्ब्रम 7193, टीएमसी के शिवचरण मालतो 2604, जदयू के ईश्वर मरांडी 614, लोजपा के गोपीन हेंब्रम 700, निर्दलीय दीपक प्रकाश मड़ैया 666, फुलमुनी मरांडी 1115, मार्क बास्की 1688 और राजीव मालती 1595 मत मिले.