झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ः दुघर्टनाग्रस्त ट्रक से शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - पाकुड़ में अपराधिक मामले

पाकुड़ में दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी.

man dead body found in pakur
दुघर्टनाग्रस्त ट्रक

By

Published : Sep 28, 2020, 10:23 AM IST

पाकुड़: जिला मुख्यालय के शनि महाराज मंदिर के निकट दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में एक व्यक्ति का शव मिला. मामले की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें-बेखौफ अपराधी: रांची के रिवर व्यू कॉलोनी में की अंधाधुंध फायरिंग, हथियार लहराते हुए फरार

ट्रक से शव बरामद

बीते देर रात दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जिला मुख्यालय में खड़ी कर ट्रक चालक फरार हो गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्रक से बरामद शव इसी वाहन के खलासी का है और यह ट्रक बबलू यादव नाम के व्यक्ति का है. फिलहाल, नगर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. सहायक अवर निरीक्षक बिपिन कुमार यादव ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि ट्रक को भी जप्त कर थाने में ले जाया जायगा. वाहन मालिक का पता नहीं चल पाया है. वाहन मालिक का पता चलते ही मृतक के परिजनों को सूचना दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details