पाकुड़: जिले के शहरग्राम गांव में एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद के कारण आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही महेशपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़े-पाकुड़ः खेत से व्यक्ति का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
भोजन को लेकर हुआ था विवाद
जानकारी के मुताबिक साहिबगंज जिले के घटियारी गांव निवासी 28 वर्षीय मनोज साहा अपनी पत्नी के साथ ससुराल आया था और बीते एक सप्ताह से यहां रह रहा था. बताया जा रहा है कि भोजन को लेकर हुए विवाद के बाद मनोज ने आत्महत्या कर ली. जैसे ही मामले की जानकारी परिजनों को मिली उन्होंने तुंरत मामले की सूचना पुलिस को दी. घटना स्थल पर पहुंचे सहायक कर निरीक्षक मृत्युंजय पाठक ने बताया कि मृतक की पत्नी और ससुरालवालों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.